IND vs SA 2nd ODI, Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कमाल कर रहे हैं. रांची में खेले गए पहले वनडे में रोहित ने 51 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली. यह लगातार उनका तीसरा 50+ स्कोर था.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो मैचों में रोहित ने 73 और नाबाद 121 रन बनाए थे. अब रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. हिटमैन मैच में सिर्फ 9 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.
सचिन-कोहली क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब रायपुर ODI में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, फैंस को रोहित से एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी. खास बात यह है कि रोहित भारतीय सरजमीं पर 9000 रन के मुकाम के बेहद करीब हैं. उन्हें यह रिकॉर्ड हासिल करने के लिए सिर्फ 9 रन की जरूरत है.
घर पर रोहित के आंकड़े जबरदस्त हैं. उन्होंने अब तक 187 मैचों में 206 पारियों में 48.08 की औसत से 8991 रन बनाए हैं. अगर वह अगले मैच में 9 रन बना लेते हैं, तो सचिन और विराट के साथ 9000 क्लब में शामिल हो जाएंगे. अब तक भारतीय सरजमीं पर केवल तीन बल्लेबाज ही 9000+ रन बना पाए हैं. रोहित अगले मैच में 14 रन बना लें तो वह राहुल द्रविड़ को भी पीछे कर देंगे.
#TeamIndia lead the series 1-0! 💪💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 2, 2025
Will @klrahul & the #MenInBlue ride the momentum to clinch the series in the 2nd ODI, or will the Proteas spark a comeback? 👀🔥#INDvSA 2nd ODI 👉 WED, 3rd DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/Kx7t4Wm5EV
ये भी पढ़ें- IND vs SA: रायपुर वनडे में लॉन्च होगी टीम इंडिया की नई T20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी, इस समय होगा अनावरण!
घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (तीनों फॉर्मेट)
सचिन तेंदुलकर – 14192
विराट कोहली – 12373
राहुल द्रविड़ – 9004
रोहित शर्मा – 8991
ODI में पूरा करेंगे 5 हजार रन
रोहित को घर पर ODI में 5000 रन पूरे करने का भी बड़ा मौका है. अभी वह 76 रन दूर हैं. भारत में सिर्फ सचिन और विराट ही ODI में 5000+ रन बनाने में सफल रहे हैं.
घर में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर – 6,976
विराट कोहली – 6,460
रोहित शर्मा – 4,924
एमएस धोनी – 4,525










