India vs South Africa, Dhruv Jurel on Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है. जुरेल को चोटिल स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह टीम में मौका मिला था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता.
जुरेल ने इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए सीरीज के दौरान भी अपने फॉर्म को बरकरार रखा. उन्होंने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक लगाया. पंत इस मैच में कप्तानी कर रहे थे. हालांकि, पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और पहले मैच में वो वापसी करते हुए नजर आएंगे. इसी बीच जुरेल ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि उनके बीच कोई कंपटीशन नहीं है.
‘मेरे और ऋषभ पंत के बीच कोई कंपटीशन नहीं’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ-साथ ध्रुव जुरेल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जुरेल को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. मैच से पहले जुरेल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”मेरे और ऋषभ पंत के बीच कोई कंपटीशन नहीं है. हम दोनों भारत के लिए खेल रहे हैं और कोई भी खेले, मकसद एक ही है, भारत को जिताना. अगर वो खेले, तो मुझे खुशी होगी. अगर मैं खेलूं, तो मुझे भी खुशी होगी. अगर हम साथ खेलें तो और भी अच्छा. हमारा ध्यान सिर्फ टीम पर है.”
गौरतलब है कि 24 साल के जुरेल ने पंत की चोट के दौरान न सिर्फ टीम में उनकी जगह संभाली, बल्कि पिछले एक साल में लाल गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में शतक समेत उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है.
साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर कही ये बात
वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर ध्रुव जुरेल ने कहा कि यह एक बेहद रोमांचक मुकाबला होगा. उन्होंने कहा, “दोनों टीमों के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है. चाहे साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन हों या हमारी ओर से बुमराह भाई. दोनों तरफ क्वालिटी मौजूद है. अगर आपको मैच जीतना है, तो बेहतरीन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. साउथ अफ्रीका मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन है, इसलिए यह सीरीज एक बड़ी चुनौती होगी. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारतीय कोच ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को चेताया, इस बड़े ‘हथियार’ से किया अलर्ट
‘मैं टीम के लिए योगदान दे सकता हूं’
अपने माइंडसेट को लेकर जुरेल ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मैं टीम के लिए योगदान दे सकता हूं. एक क्रिकेटर के तौर पर सबसे अच्छा एहसास तब होता है जब मैच के बाद अपने कमरे में लौटकर यह महसूस होता है कि आपने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. जब भी मैं बल्लेबाजी करने उतरता हूं, तो पहले परिस्थिति को समझता हूं और सोचता हूं कि उस वक्त टीम को मुझसे क्या चाहिए. फिर मैं उसी के मुताबिक खेलने की कोशिश करता हूं.”
Maybe Dhruv Jurel is the most technical batsman available in the country and you can't waste his talent.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 12, 2025
it's good to see that Team India is ready to back him even if Rishabh Pant will be back in red ball cricket.pic.twitter.com/1ArmprT07C










