IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। हालांकि उनका शतक रोकने के लिए पाकिस्तान की टीम ने हर कोशिश की, लेकिन वो भी उन्हें रोक नहीं सके।
शाहीन अफरीदी ने फेंकी लगातार वाइड बॉल
भारत की पारी के 42 ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने तीन वाइड बॉल फेंकी थी। इस वजह से विराट कोहली के लिए शतक बनाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। उनकी इस हरकत पर दुबई में फैंस भी काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और वो लूजर-लूजर के नारे लगाने लगे। वहीं, रिजवान भी वाइड बॉल को पकड़ने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की, ताकि चौका चला जाए और विराट कोहली शतक ना बना सके।
Over the last 15 years, I have often rooted for Virat Kohli to get a century. Rarely has he deserved one more than today and rarely have I been as emotionally invested in watching him score it! Congrats, @imViratKohli! pic.twitter.com/Oi83RYMJmt
---विज्ञापन---— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 23, 2025
लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की ये हरकत भी विराट कोहली को शतक बनाने से नहीं रोक पाई। विराट कोहली ने आखिर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।
The Greatest Chase-Master! 🎯 #ViratKohli #INDvsPAK pic.twitter.com/uoHJhk05sx
— Netflix India (@NetflixIndia) February 23, 2025
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला था। इस दौरान उन्होंने गिल के साथ पहले साझेदारी की। वहीं, अय्यर के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी की। अंत में उन्होंने चौका मारकर अपना शतक बनाया।
India beats Pakistan, yet again, and Virat Kohli scores a Century, yet again!
Dominance redefined on the big stage. Congratulations, Team India, on the spectacular performance!#INDvsPAK #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/QAB1vcYZPT
— K.Annamalai (@annamalai_k) February 23, 2025
उन्होंने 111 गेंदों में 100 बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक था।