---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: भारत ने फिर पाकिस्तान को चटाई धूल, रॉबिन उथप्पा बने जीत के हीरो

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस 2025 में रोमांचक मुकाबला खेला गया. बारिश से प्रभावित इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2 रन से हरा दिया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 86 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 3 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए थे.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 7, 2025 14:34
India vs Pakistan, Hong Kong Sixes 2025
India vs Pakistan, Hong Kong Sixes 2025

India vs Pakistan, Hong Kong Sixes 2025: एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस 2025 में रोमांचक मुकाबला खेला गया. बारिश से प्रभावित इस महामुकाबले में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई. मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 86 रन बनाए थे. जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम 3 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत टीम इंडिया ने 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो रॉबिन उथप्पा रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टीम इंडिया ने बनाए थे 86 रन

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट पर 86 रन बना डाले. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 11 गेंदों पर 28 रन बनाए. उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और दो चौके लगाए. वहीं, भरत चिपली ने 13 गेंदों पर 24 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद शहजाद ने एक ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

---विज्ञापन---

ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद ख्वाजा नफे ने अब्दुस समद के साथ मिलकर पारी को संभाला और पाकिस्तान का स्कोर 3 ओवर में 41 रन तक पहुंचाया. इस दौरान ख्वाजा ने नाबाद 18 ओर समद ने नाबाद 16 रन बनाए. लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और कुछ देर बाद टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए.

बता दें कि, हांगकांग सिक्सेस 2025 में यह टीम इंडिया का पहला मुकाबला था और टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. वहीं, पाकिस्तान का यह टूर्नामेंट में दूसरा मैच था. पहले मैच में पाकिस्तान ने कुवैत के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाज ने गेंद को कराई ‘तारामंडल’ की सैर, पाक कप्तान की हेकड़ी निकाल जड़ा जोरदार छक्का

First published on: Nov 07, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.