---विज्ञापन---

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज हारने के बाद एक्शन मोड़ में BCCI, खिलाड़ियों के लिए जारी किया सख्त फरमान

India vs New Zealand: बेंगलुरु के बाद पुणे में भी शर्मनाक हार झेलने के बाद अब टीम मैनेजमेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त हो गया है। इससे तय है कि इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टेंशन के साथ दीवाली मनाने वाले हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 27, 2024 08:37
Share :
Team India
Team India

India vs New Zealand: टीम इंडिया को शनिवार को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार मिली। इससे टीम का घरेलू मैदान पर 12 साल से टेस्ट सीरीज ना हारने का सिलसिला भी टूट गया। टीम पर अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस शर्मनाक हार के बाद अब टीम मैनेजमेंट एक्शन मोड़ में आ गई है, जहां उसने तीसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए अब सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ियों का मुंबई टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल होना जरूरी होगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन प्रैक्टिस के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह जरूरी है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: क्या इन 4 सीनियर प्लेयर्स को बाहर करने का आ गया टाइम? कतार में खड़े हैं ये चार युवा

पहले ऑप्शनल था ट्रेनिंग सेशन

इससे पहले खिलाड़ियों के लिए टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ट्रेनिंग करना ऑप्शनल था ताकि वो तरोताजा रह सकें। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चौंकाने और शर्मनाक टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अकसर देखा गया है कि सीनियर ट्रेनिंग से बचते हैं या खेल शुरू होने से पहले हल्की ट्रेनिंग करना पसंद करते हैं।

क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

View Results

टीम के लिए काफी अहम तीसरा टेस्ट

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए अब काफी अहम हो गया है। जीत से न केवल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले टीम को जरूरी मूमेंटम भी मिलेगा। जहां तक ​​भारतीय क्रिकेट टीम का सवाल है तो पुणे टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं, जबकि टीम के बाकी मेंबर सोमवार को मुंबई पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: कागजी शेर मैदान पर ढेर, धरा का धरा रह गया कोहली-रोहित का अनुभव, कुछ तो शर्म करो टीम इंडिया!

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 27, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें