IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। बीसीसीआई की कोशिश नई टीम बनाने की है। इस बार सभी की नजर तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल पर टिकी हुई है। वहीं, नीतीश रेड्डी भी इस सीरीज में धमाल मचाना चाहेंगे। आइये जानते हैं कि आप इस सीरीज के मैच कहां पर लाइव देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इस सीरीज के लाइव टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में आप इसे स्टार्स स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश पर भी मैच को लाइव दिखाया जाएगा। आप जियो टीवी पर भी मैच देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 6.30 बजे होगा।
Skipper Suryakumar Yadav adopted an aggressive approach and scored 75 runs in 35 balls with 200 + sr, when he captained for the last time against Kangladesh . And also Sanju scored a ton in this match.
Hope, He will bring a happiness on faces of true ICT fans. ❤ 🤞#INDvsENG pic.twitter.com/tewiQfWC8q---विज्ञापन---— ASHISH KUMAR YADAV🇮🇳 (@K422Ashish) January 13, 2025
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल
- 22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
- 25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
- 28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
- 31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
- 2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।