Team India Likely Playing XI: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने कोलकाता में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करके टी-20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। दोनों टीमें अब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। पहले मैच में सात विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और शनिवार को वह इंग्लिश टीम के खिलाफ अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनकी गैरमौजूदगी में पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां नई गेंद से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया, जबकि बाकी का काम वरुण चक्रवर्ती ने किया।
TEAM INDIA WILL BE BACK AT CHEPAUK. pic.twitter.com/plzwvH9csv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में पाकिस्तान की तकदीर पलटेगा 38 साल का स्पिनर! हैट्रिक दिला सकती है टीम में एंट्री
स्पिनरों के लिए मददगार रहेगी चेपॉक की पिच
चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होने की उम्मीद है, जैसा कि यहां अतीत में भी हुआ है। इसकी वजह से वरुण, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन तिकड़ी इंग्लिश बल्लेबाजों की हालत खराब कर सकती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर से स्पिन की कमान आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टन के हाथों में है।
चेपक की मुश्किल पिच पर दोनों टीमों के स्पिनरों का प्रदर्शन मैच का नतीजा तय कर सकता है। पिच के इस मिजाज को देखते हुए टीम शमी को शायद एक और मैच में रेस्ट का मौका दे। वहीं दूसरी ओर अगर शमी खेलते हैं तो उन्हें नीतीश रेड्डी की जगह खिलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: PAK vs WI: वेस्टइंडीज के लिए अबूझ पहेली बना 38 साल का पाकिस्तानी स्पिनर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
अभिषेक शर्मा का खेलना तय नहीं
भारत की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पिछले साल से अच्छा खेल दिखाया है। इन दोनों ने कोलकाता में भी टीम को शानदार शुरुआत दी। इस दौरान अभिषेक ने 79 रनों की जोरदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि उनका इस मैच में खेलना तय नहीं है क्योंकि उनका शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान टखना मुड़ गया था। अगर अभिषेक दूसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर कप्तान सूर्यकुमार खुद ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम में कोई अन्य सलामी बल्लेबाज नहीं है।
दूसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।