---विज्ञापन---

IND vs ENG: राजकोट में Sanju Samson रचेंगे इतिहास, हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में संजू सैमसन का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उनके पास राजकोट में अब हेड कोच गौतम गंभीर को पछाड़ने का मौका है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 27, 2025 08:01
Share :
Sanju Samson Gautam Gambhir

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को राजकोट में खेला जाना है। सीरीज में वापसी करने के लिहाज से इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है। यह मैच भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए काफी अहम है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इस मैच में उनके पास हेड कोच गौतम गंभीर को पछाड़ने का मौका है।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत तेज पारी से की, जहां उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 26 रन बनाए। 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। अभिषेक ने बल्लेबाजी जारी रखी और 79 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। सैमसन दूसरे टी-20 में फ्लॉप रहे और 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा की 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में दूसरा मैच मैच जीत लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक बाहर, 2 खिलाड़ी अंदर… तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं सैमसन

दो मैचों की निराशा को छोड़कर संजू तीसरे टी-20 में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 841 रन बनाए हैं। उनके पास राजकोट में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गंभीर को पछाड़ने के लिए 92 रन बनाने होंगे। गंभीर ने अपने टी-20 करियर का अंत 932 रनों के साथ किया था।

सैमसन ने 2015 में किया डेब्यू

बता दें कि सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। वे अगले 4 साल तक नेशनल टीम से बाहर रहे। 2019 में वापसी के बाद सैमसन टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं। वे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मेंबर थे। लगातार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्होंने अब नेशनल टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट में तीन शतक जड़े थे।

यह भी पढ़ें: पूर्व चयनकर्ता ने बताए टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर, नहीं दी कोहली, रोहित और धोनी को जगह

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 27, 2025 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें