---विज्ञापन---

IND vs ENG Playing 11: राजकोट टेस्ट से एक दिन पहले आई प्लेइंग 11, डेब्यू के बाद बाहर हुआ ये खिलाड़ी

India vs England Rajkot Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में गुरुवार 15 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए प्लेइंग 11 सामने आ गई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 14, 2024 14:25
Share :
IND vs ENG Rajkot Test Playing 11
IND vs ENG Rajkot Test Playing 11 (Image- X)

India vs England Rajkot Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस सीरीज में पहली बार मेहमान इंग्लिश टीम अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरने जा रही है। इससे पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड ने एक-एक पेसर ही खिलाया था। हैदराबाद में मार्क वुड खेले थे और विशाखापट्टनम में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई थी। अब राजकोट में वुड और एंडरसन दोनों एकसाथ खेलेंगे।

टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव

इंग्लैंड की टीम ने राजकोट टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 एक दिन पहले बुधवार को ही जारी कर दी है। इस टीम में एक बदलाव हुआ है। विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर को एक मैच खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है। राजकोट की पिच को लेकर जानकारी मिली है कि यह स्लो टर्नर हो सकती है ऐसे में दो स्पिनर पर्याप्त हैं और जो रूट वैसे भी टीम के लिए तीसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।

---विज्ञापन---

राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 अभी सामने नहीं आई है और इसको लेकर कई अटकलें लग रही हैं। यह देखने वाली बात होगी कि डेब्यू कौन करता है। सरफराज खान का डेब्यू करना तय माना जा रहा है। जबकि रजत पाटीदार को विशाखापट्टनम के बाद राजकोट में एक और मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा इस पर भी नजरें होंगी। इंग्लैंड दो पेसर्स के साथ उतरी है ऐसे में टीम इंडिया कितने गेंदबाज लाती है यह देखना होगा। केएस भरत के फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं इसलिए ध्रुव जुरेल के डेब्यू की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें- Ishan Kishan ने क्यों लिया ब्रेक? रणजी नहीं खेलने का भी कारण आया सामने! अब होने जा रही है वापसी

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट! तीसरे टेस्ट में हो सकता है बड़ा बदलाव

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Feb 14, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें