India vs England Rajkot Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस सीरीज में पहली बार मेहमान इंग्लिश टीम अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरने जा रही है। इससे पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड ने एक-एक पेसर ही खिलाया था। हैदराबाद में मार्क वुड खेले थे और विशाखापट्टनम में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई थी। अब राजकोट में वुड और एंडरसन दोनों एकसाथ खेलेंगे।
टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव
इंग्लैंड की टीम ने राजकोट टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 एक दिन पहले बुधवार को ही जारी कर दी है। इस टीम में एक बदलाव हुआ है। विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर को एक मैच खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है। राजकोट की पिच को लेकर जानकारी मिली है कि यह स्लो टर्नर हो सकती है ऐसे में दो स्पिनर पर्याप्त हैं और जो रूट वैसे भी टीम के लिए तीसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।
One change to our XI for the third Test in Rajkot 🏏 🔁
🇮🇳 #INDvENG 🏴 #EnglandCricket
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) February 14, 2024
राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
England announce their playing XI for the Rajkot Test 👀
— ICC (@ICC) February 14, 2024
भारत की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 अभी सामने नहीं आई है और इसको लेकर कई अटकलें लग रही हैं। यह देखने वाली बात होगी कि डेब्यू कौन करता है। सरफराज खान का डेब्यू करना तय माना जा रहा है। जबकि रजत पाटीदार को विशाखापट्टनम के बाद राजकोट में एक और मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा इस पर भी नजरें होंगी। इंग्लैंड दो पेसर्स के साथ उतरी है ऐसे में टीम इंडिया कितने गेंदबाज लाती है यह देखना होगा। केएस भरत के फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं इसलिए ध्रुव जुरेल के डेब्यू की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan ने क्यों लिया ब्रेक? रणजी नहीं खेलने का भी कारण आया सामने! अब होने जा रही है वापसी
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे राजकोट! तीसरे टेस्ट में हो सकता है बड़ा बदलाव