---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: कमबैक के लिए तैयार भारत का ‘लाला’, खत्म होगा 430 दिनों का लंबा इंतजार

Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Jan 22, 2025 11:01
Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है। इस सीरीज के साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है। शमी 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साल 2023 में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के रूप में खेला था।

शमी को इंग्लिश टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से दो दिन पहले एक घंटे तक बल्लेबाजी की भी प्रैक्टिस की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विराट का ‘खास’ दोस्त मैदान में करेगा वापसी! इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं 20 हजार रन

शमी को किया गया सम्मानित

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बाद शमी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां बंगाल की महिला अंडर-15 चैंपियन टीम और अंडर-19 टीम की युवा लड़कियों को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान शमी ने बताया कि कैसे देश के लिए खेलने की उनकी भूख ने उन्हें वापसी के लिए प्रेरित किया।

शमी ने कार्यक्रम में कहा, ‘पहली बात जो मुझे महसूस होती है, वह यह है कि देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की भूख हमेशा रहनी चाहिए। मैं अपनी आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं।’ शमी के अलावा दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

ऐसा है शमी का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि शमी भारत के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने देश के लिए 64 टेस्ट और 101 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 229 और 195 विकेट अपने नाम किए हैं। इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 23 मैच खेले हैं और इसमें 24 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को टीम इंडिया ने रौंदा, जीती PD Champions Trophy

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 22, 2025 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें