IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर इस मुकाबले में जीत हासिल की। आइये जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कौन से 3 खिलाड़ी रहें।
तिलक वर्मा
इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में इंग्लैंड के जबड़े से जीत को छीन लिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 चक्के लगाए। तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान सुंदर, बिश्नोई और अर्शदीप के साथ जरूरी साझेदारी भी की और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
Tilak Varma’s lone-warrior knock seals the deal as India pull off a heist in Chennai 🔥#INDvENG 📝: https://t.co/TJhpIpkNYJ pic.twitter.com/rFzNZySrpV
— ICC (@ICC) January 25, 2025
---विज्ञापन---
वाशिंगटन सुंदर
अपने घरेलू मैदान पर सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने 19 गेंदों में 26 रन की पारी महत्वपूर्ण पारी खेली।अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ जरूरी पार्टनरशिप भी की थी।
2️⃣-0️⃣ 🙌
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
अक्षर पटेल
टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत में उपकप्तान अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बटलर को आउट किया। बटलर इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा उन्होंने खतरनाक लिविंगस्टोन को आउट किया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
England’s lower-order put up a late fightback after India spinners starred in Chennai 👊#INDvENG 📝: https://t.co/TJhpIpkNYJ pic.twitter.com/sNHy9gIcMx
— ICC (@ICC) January 25, 2025