---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इतनी लापरवाही बर्दाश्त नहीं हरलीन देओल! तोहफे में दिया अपना विकेट, फैंस ने जमकर लगाई क्लास

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच अच्छा रहा। इसी बीच हरलीन देओल का विकेट काफी चर्चा का विषय बना। फैंस उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं और खुश नहीं हैं कि उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 17, 2025 14:39
IND vs ENG. Harleen Deol
हरलीन देओल ने फेंका अपना विकेट

Harleen Deol Careless Run Out: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच अभी एकदिवसीय श्रृंखला चल रही है। इसके पहले मुकाबले का समापन हो गया है और भारत को बड़ी जीत मिली है। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल का रन आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने बेहद कमजोर तकनीक दिखाई और एक तरह से खुद ही अपने विकेट फेंक दिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि इंटरनेशनल स्तर पर इतनली लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है।

हरलीन देओल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई कमजोर तकनीक

हरलीन देओल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं। इसी बीच 22वें ओवर में वो सिंगल लेने गईं लेकिन ऐलिस डैविडसन-रिचर्ड्स ने शानदार थ्रो लगाया और हरलीन रन आउट हो गईं। हरलीन ने काफी खराब तकनीक दिखाई और वो आसानी से क्रीज में पहुंच सकती थीं। उनका बल्ला हवा में था और उनका पैर भी क्रीज के बेहद करीब था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से आउट होना साफ तौर पर शर्मनाक बात है। वो आसानी से बैट को जमीन पर घिसते हुए बिना किसी जोखिम के क्रीज के अंदर आ सकती थीं लेकिन उन्होंने गलती कर दी। उन्होंने 27 रन पर अपना विकेट फेंक दिया।

---विज्ञापन---

फैंस ने हरलीन देओल की जमकर लगाई क्लास

सोशल मीडिया पर हरलीन देओल की कड़ी आलोचना हो रही है। फैंस उनकी तकनीक पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह से लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट फेंक देना सही बात नहीं है। एक फैन ने X पर लिखा, ‘फील्ड पर ऐसा कुछ करना जुर्म है। आप इस तरह से डेंजर एंड पर भागते हुए इतने ढीले नहीं हो सकते हैं।’ इसके अलावा भी काफी सारे प्रशसंक हरलीन के इस तरह आउट होने से खुश नहीं हैं।


भारत ने पहले एकदिवसीय में हासिल की बड़ी जीत

इंग्लैंड और भारत की विमेंस टीम के बीच पहला वनडे शानदार रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जवाब में भारतीय महिलाओं ने बढ़िया प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत टीम को दी। दीप्ति शर्मा की ओर से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार 48 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट रहते टारगेट का पीछा कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया, वनडे में इंग्लैंड फिसड्डी, 3 साल से नहीं मिली है जीत

First published on: Jul 17, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें