IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवें टेस्ट के पहले दिन का समापन देखने को मिल गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। करुण नायर की ओर से शानदार अर्धशतक आया। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब उनकी चोट पर साथी खिलाड़ी ने बुरी खबर दी है।
क्रिस वोक्स को लेकर आई बुरी खबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन नजर आए। उन्होंने क्रिस वोक्स की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, ‘मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन यह सही नहीं लग रही है। यह सीरीज का आखिरी मैच है और चोटिल होना खराब चीज है। यह एक ऐसा ग्राउंड है, जिसपर अगर आप सही तरह से गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो आपको काफी रन पड़ेंगे। अगर हम उन्हें 230-240 पर रोक लेते हैं, तो यह अच्छी चीज होगी।’
गस एटकिंसन ने कुछ समय बाद बीबीसी को इंटरव्यू दिया और इसमें उन्होंने वोक्स को लेकर कहा, ‘अगर वो गेम में आगे हिस्सा लेते हैं, तो मैं सरप्राइज रहूंगा।’ एटकिंसन की बातों से साफ पता चल रहा है कि वोक्स की चोट गहरी है और शायद वो 5वें टेस्ट मैच से बाहर हो जाएंगे। अगर किसी तरह से वोक्स दोबारा गेंदबाजी करने उतर जाते हैं, तो यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।
Gus Atkinson on Chris Woakes: I don’t know too much but doesn’t look too great. Last game of the series, big shame.
It’s a ground where if you don’t bowl well, you can get hit of runs. If we can keep them down to 230-240, it will be good.---विज्ञापन---— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 31, 2025
जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं एटकिंसन
गस एटकिंसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले 4 मुकाबले नहीं खेले और अब ओवल टेस्ट का हिस्सा हैं। वो चोट के कारण बाहर थे लेकिन अब वो तैयार हैं। एटकिंसन ने यह भी कहा कि वो जिम्मेदारी और गेंदबाजी का भार अपने कंधों पर लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, मैं फ्रेश महसूस और अच्छा कर रहा हूं। मुझे पता है कि मेरे पास सिर्फ यह एक ही गेम है। इसी वजह से मैं खेलते हुए अपनी लिमिट पुश कर सकता हूं।’
पहले दिन कैसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन
ओवल टेस्ट में पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लिश टीम के लीड गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एक विकेट झटका, वहीं गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन अब इंग्लैंड के गेंदबाज जल्द से जल्द भारतीय टीम को आउट करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज दांव पर… फिर भी 5वें मैच से जसप्रीत बुमराह क्यों बाहर? कोच ने बताई वजह