IND vs ENG Dhruv Jurel Stumped Ollie Pope Kuldeep Yadav Bowling: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वहीं पहले खेलते हुए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ठीक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके कुलदीप यादव ने डकेट को चलता किया और भारत को पहला विकेट दिलवाया। फिर लंच से ठीक पहले कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट झटका और ओली पोप को स्टंप आउट करवा दिया। पर पोप के इस विकेट में कुलदीप से ज्यादा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का रोल था।
ध्रुव जुरेल ने दिलाई सफलता!
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने एमएस धोनी के कार्यकाल में डेब्यू किया था। वह अक्सर कहते थे कि विकेट के पीछे से माही भाई का सपोर्ट उन्हें मिलता है। जब धोनी ने संन्यास लिया तो अचानक कुलदीप की गेंदबाजी का ग्राफ गिर गया। हालांकि, पिछले एक दो साल में उन्होंने वापसी कर ली है। अब उन्होंने जिस तरह ओली पोप का विकेट लिया और जुरेल ने स्टंपिंग की। उसने धोनी की याद दिला दी। ध्रुव जुरेल ने धोनी वाला काम किया और विकेट बॉल से ठीक पहले कुलदीप से कहा कि, ‘बढ़ेगा आगे…बढ़ेगा आगे…।’ इसके तुरंत बाद कुलदीप ने गुगली गेंद फेंकी और जुरेल ने तेजी से गिल्लियां उड़ा दीं।
Dhruv Jurel before this ball said, "Badhega aage, Badhega aage" pic.twitter.com/42TJ0GIfCB
---विज्ञापन---— Div🦁 (@div_yumm) March 7, 2024
ध्रुव जुरेल की शानदार स्टंपिंग का वीडियो
Kuldeep sends Pope packing with a Jaffa 🤯🤌
India get their second wicket at the stroke of Lunch 🙌#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/gQWM3XYEEg
— JioCinema (@JioCinema) March 7, 2024
कुलदीप यादव ने झटके दोनों विकेट
इस पारी में भारतीय टीम के लिए शुरुआत में गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। इसके बाद कुलदीप यादव ने दो विकेट झटक लिए। उन्होंने बेन डकेट के बाद ओली पोप का भी विकेट लिया। खास बात यह है कि चर्चा इस मैच से पहले थी कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर करके तीन पेसर खिलाने की चर्चा थी। मगर कुलदीप ने दिखा दिया कि अगर ऐसा होता तो शायद बहुत बड़ी गलती हो जाती।
कुलदीप यादव की पहली सफलता
Catching game 🔛 point! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdHGPrTMVL
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
4-1 से सीरीज कब्जान पर भारत की नजरें
टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए 4-1 से सीरीज कब्जाना चाहेगी। सीरीज हालांकि, भारत हारा तो भी उसी के नाम रहेगी। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज भारत को पोजीशन मजबूत करने के लिए धर्मशाला टेस्ट जीतना होगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: एबी डिविलियर्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में होगी वापसी, फैंस के खिले चेहरे
यह भी पढ़ें- WPL 2024: पहली जीत के बाद गुजरात को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर