IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाद बेअसर दिखे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुभमन गिल के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि गेंदबाजी देना मेरा काम नहीं है।
शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा?
भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर जब शार्दुल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला है। मेरे हाथ में नहीं। कप्तान तय करता है कि कब गेंदबाजी देनी है। मैं आज दो ओवर अधिक फेंक सकता था, लेकिन ये कप्तान का फैसला होता है। लय पाना मुश्किल होता है, लेकिन मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं। हमने जो भी रन बनाए, वो अच्छा प्रयास था, गेंद काफी तेजी से चल रही थी। हालांकि, उन्होंने माना कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। नई गेंद से हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। रन बनते रहे। गेंदबाजों के लिए ये मुश्किल नहीं था। हम धैर्य रख सकते थे। हमें ये आकलन करना होगा कि किन गेंदों पर टिके रहना है।
पंत की चोट पर भी शार्दुल ने बात की। उन्होंने कहा कि यह उनका फैसला होगा। वह आज बस में नहीं आए क्योंकि वह अस्पताल में थे। जब हम वार्म-अप कर रहे थे तब वह मैदान पर नहीं थे। उन्हें फ्रैक्चर है। खबर पहले ही आ चुकी है।
ऐसा है मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114.1 ओवर में 358 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली। क्रॉली ने 113 गेंदों में 84 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 100 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 46 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड खेल में 133 रन ही पीछे है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को शानदार वापसी करनी होगी, नहीं तो मैच भारत से दूर चला जाएगा।