---विज्ञापन---

केएल राहुल को लेकर BCCI का ‘यू-टर्न’, अब इस सीरीज में खेलता दिख सकता है बल्लेबाज

KL Rahul: BCCI इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। इस टीम में अब केएल राहुल भी नजर आ सकते हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 11, 2025 13:00
Share :
KL Rahul
KL Rahul

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। कुछ समय पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को चैम्पियंस ट्रॉफी तक आराम देने की बात कही गई थी, लेकिन अब लगता है कि बीसीसीआई ने उनको लेकर अपना मन बदल लिया है। राहुल ने कथित तौर पर बीसीसीआई से इंग्लैंड दौरे के लिए छुट्टी मांगी थी, जिस पर बोर्ड ने भी सहमति जताई थी। लेकिन इस मामले में ताजा घटनाक्रम से पता चलता है कि बीसीसीआई ने अब राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने को कहा है।

यही वजह है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘सिलेक्टर्स ने शुरुआत में राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम देने का फैसला किया था। हालांकि उन्होंने इस फैसले पर सोचा और अब तय किया है उन्हें वनडे सीरीज में मौका दिया जाए, ताकि वह फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ मैच प्रैक्टिस कर सकें।’

---विज्ञापन---

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खूब चला था राहुल का बल्ला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हाई-प्रोफाइल बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गई थी। हालांकि राहुल उन कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल थे, जिनके बल्ले से रन निकले। वह सीरीज की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

राहुल को मिल रही पंत-सैमसन से टक्कर 

रैंकिंग में बेशक राहुल कई खिलाड़ियों से आगे हैं, लेकिन उनकी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बतौर विकेटकीपर जगह पक्की नहीं है। यहां उनको ऋषभ पंत और संजू सैमसन से कड़ी टक्कर मिल रही है। यही वजह है कि सिलेक्टर्स चाहते हैं कि वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह मिले। ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के लिए आईसीसी से समयसीमा बढ़ाने की मांग की है। आईसीसी ने टीम की घोषणा के लिए 12 जनवरी की समयसीमा तय की थी।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 11, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें