IND vs ENG: पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में बताया है कि अगर जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो किसे उनकी जगह लेनी चाहिए। जसप्रीत की जगह अभी टीम में पक्की नहीं है, क्योंकि वो सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने वाले हैं और वो दो मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। अब यह पता नहीं है कि वो चौथे टेस्ट में खेलेंगे, या ओवल में होने वाले पांचवें मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
जसप्रीत बुमराह की जगह किसे खेलना चाहिए?
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर चौथे टेस्ट को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने कहा, ‘अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो फिर अर्शदीप वो व्यक्ति हो सकते हैं। इंग्लैंड में आपको ऐसा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहिए होता है, जो दोनों साइड स्विंग करा पाए और अलग-अलग एंगल से गेंद फेंकने में सफल हो। वो स्पिन गेंदबाजों के लिए रफ भी तैयार कर सकते हैं। इसी वजह से अगर बुमराह अगला मैच नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को जगह मिलनी चाहिए।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
अर्शदीप सिंह के खेलने पर सवालिया निशान
अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप ने खुद को चोटिल कर लिया है। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अपडेट देते हुए बताया था कि बाएं हाथ के इस बॉलर को गेंद रोकते समय कट लग गया। रेयान ने यह भी कहा कि अभी मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच करेगी और फिर पता चलेगा कि टीम इंडिया के प्लान में बदलाव आते हैं, या नहीं।
Arshdeep Singh suffered a cut on his bowling hand during nets practice. (Express Sports). pic.twitter.com/AibGjYx2TM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2025
भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना है जरुरी
भारत अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे हैं। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा था। भारत को अगर सीरीज में जीत दर्ज करनी है, तो अगले दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे। चौथा टेस्ट मुकाबला अहम रहने वाला है, क्योंकि यहां से टीम के पास श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा। इसी वजह से भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट जीतना बहुत महत्वपूर्ण बन जाता है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ड्यूक्स गेंद की होगी जांच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम