IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीत कर वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए पिच का भूमिका अहम होने वाली है। आइये जानते हैं कि राजकोट की पिच कैसे रहने वाली है।
जानें कैसी होगी राजकोट की पिच
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। यहां पर उछाल और गति दोनों होती है। इस वजह से यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हमेशा ही फायदा मिलता है। टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बना सकती है। लक्ष्य का पीछा करना यहां पर थोड़ा मुश्किल है क्योंकि खेल के आगे बढ़ते ही यहां पर हालात काफी कठिन हो जाते हैं। इस मैदान पर अभी तक 5 मैच हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां पर 3 मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
R.Ashwin Said: ‘It doesn’t matter how the light is, if you don’t see..’: R Ashwin trolls Harry Brook for ‘smog’ remark, then gives him advice on how to tackle Varun Chakravarthy.#INDvsENG
pic.twitter.com/ADsTJ77YKA---विज्ञापन---— MR. PARADOXX (@S77_panther) January 27, 2025
शिवम दुबे को मिल सकता है मौका
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव कर सकती है। टीम शिवम दुबे को मौका दे सकती है। ध्रुव जुरेल दूसरे टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर पा थे। इसके अलावा वो हाल में ही कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं है। इस वजह से दुबे को मौका मिल सकता है। दुबे आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ मीडियम पेस पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।