---विज्ञापन---

कितने रुपये में मिल रहा है भारत-बांग्लादेश के मैच का टिकट? जानें कैसे कर सकेंगे बुक

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट क्रिकेट सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत अलग-अलग वर्ग के हिसाब से तय की गई है। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 10, 2024 09:48
Share :
Team India
Team India

IND vs BAN Test Cricket Series: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर उतरने जा रही है। टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच का टीम इंडिया के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में कई फैंस स्टेडियम में जाकर ये मैच देखने को उत्सुक हैं। हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं कि आखिर स्टेडियम में मैच कैसे देखा जा सकता है और इस मैच के लिए टिकट की दर क्या निर्धारित की गई है।

एक हजार रुपये में मिल रहा है टिकट 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। टिकट की सबसे कम कीमत 1 हजार रुपये रखी गई है। जबकि अधिकतम प्राइस 15 हजार रुपये तक की है। 15 हजार रुपये का प्रीमियम टिकट होगा, जिसमें खाने की भी  व्यवस्था दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ये है इंटरनेशनल T20 की सबसे फिसड्डी टीम! आज तक नहीं छू पाई 100 का स्कोर

कैसे ले सकेंगे टिकट 

भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। टिकट कैसे बुक किया जा सकेगा, इसकी जानकारी हम आपको क्रम से उपलब्ध करा रहे हैं।

---विज्ञापन---
  • टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप सर्च बार में जाएं और IDFC  लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद भारत-बांग्लादेश फर्स्ट मैच के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद टिकट खरीदने का ऑप्शन सामने आएगा, जहां आप BUY NOW पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप स्टेडियम में अपनी पसंदीदा स्थान की सीट को चुन सकते हैंं।
  • सीट का चयन करने के बाद ही आप टिकटों की संख्या और सीट नंबर चुन सकते हैं।
  • टिकट की कीमत 1 हजार, 1250, 2000, 5000, 10 हजार और 15 हजार रुपये तक की हैं।
  • टिकटों की संख्या और स्थान चुनने के बाद उसे CART में एड करने का ऑप्शन आएगा।
  • इसके बाद अपने बुकिंग का स्टेटस देखें और विवरण की जांच करें।
  • अब आप Paytm, UPI, Card Payment, Net Banking या EMI के माध्यम से पेमेंट कर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ये भारतीय दिग्गज बांग्लादेश के खिलाफ मारेगा दोहरा शतक

ये भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ा

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 10, 2024 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें