---विज्ञापन---

ये है इंटरनेशनल T20 की सबसे फिसड्डी टीम! आज तक नहीं छू पाई 100 का स्कोर

Mongolia Cricket Team International Matches Results: मंगोलिया की टीम ने क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया है। टीम अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 9, 2024 23:38
Share :
Mongolia Cricket Team Records
Mongolia Cricket Team

Mongolia Cricket Team International Matches Results: कई नई टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हैरान करती नजर आती हैं। इस टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी टीम ने बड़े उलटफेर करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई। हालांकि वह सेमीफाइनल का सफर तो तय नहीं कर सकी, लेकिन उसने पाकिस्तान और कनाडा को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरीं। दूसरी ओर एक टीम ऐसी भी है, जिसे इंटरनेशनल टीम होने का दर्जा प्राप्त है। उसने अब तक कई मुकाबले खेले हैं, लेकिन इतनी फिसड्डी कि 100 रन का आंकड़ा छूने में उनके पसीने निकल जाते हैं।

सालभर से बुरी तरह हार रही टीम 

आज हम बात कर रहे हैं मंगोलिया की टीम की। दरअसल, मंगोलिया की टीम ने पिछले एक साल में अपने सभी मुकाबले हारे हैं। सिर्फ हारे ही नहीं, बुरी तरह हारे हैं। टीम ने पिछले साल हांग्जो में आयोजित एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था। जहां उसे नेपाल ने बुरी तरह रौंद डाला। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 314 रन ठोक डाले थे। जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन पर ढेर हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद टी-20 इंटरनेशनल में ये मुकाबला आज भी दर्ज है। जिसमें नेपाल ने सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया था। ये नेपाल की सबसे बड़ी जीत भी है।

---विज्ञापन---

जापान दौरे पर शर्मनाक हार

इस हार के बाद भी मंगोलिया ने कुछ बेहतर नहीं किया। अगले दिन वह मालदीव के खिलाफ उतरी। जिसमें 20 ओवर में 60 रन ही बना सकी। मालदीव ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया। इसके बाद मंगोलिया ने जापान का दौरा किया। जिसमें वह पहले टी-20 मैच में 200 रन का पीछा करते हुए महज 33 रन पर आउट हो गई। दूसरे टी-20 में तो हद ही हो गई। जापान ने 20 ओवर में 217 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: ‘मौत’ के 15 साल बाद की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, क्रिकेटर की अनोखी दास्तां, भारत आकर खेला मैच

जापान ने बुरी तरह रौंदा

जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 8.2 ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना पाई। जापान ने ये मुकाबला 205 रनों से जीता। तीसरे मैच का नतीजा नहीं निकला, लेकिन जापान ने इस मुकाबले में भी 20 ओवर में 253 रन जड़े। चौथे में मंगोलिया की टीम सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गई। जिसे जापान ने 1.2 ओवर में ही 10 विकेट से जीत लिया। पांचवें में मंगोलिया की टीम 224 रन का पीछा करते हुए 43 रन बनाकर ढेर हो गई। छठे में फिर वही हाल रहा और जापान के दिए गए 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 58 रन पर आउट हो गई। सातवें मुकाबले में भी बहुत कुछ नहीं बदला। टीम 233 रन का पीछा करते हुए 75 रन बनाकर पस्त हो गई।

ये भी पढ़ें: महज 13 गेंद में जीत लिया मैच, इंटरनेशनल T-20 में इस टीम की हुई गजब बेइज्जती

टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वही रहा हाल

टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर की बात करें तो मंगोलिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। कुवैत के खिलाफ मुकाबले में टीम 211 रन चेज करते हुए 50 रन पर आउट हो गई। हांगकांग के खिलाफ पूरी टीम सिर्फ 17 रन बना पाई। ये मुकाबला हांगकांग ने 1.4 ओवर में ही खत्म कर दिया। इसके बाद टीम का मुकाबला म्यांमार से हुआ। जिसमें वह 133 रन का पीछा करते हुए 61 रन बनाकर आउट हो गई। सिंगापुर के खिलाफ पूरी टीम ने सिर्फ 10 रन बनाए। जिसे सिंगापुर ने पहले ओवर की पांच गेंदों में जीत लिया। मालदीव के खिलाफ 61 और मलेशिया के खिलाफ सिर्फ 31 रन बनाकर टीम ने अपने हथियार डाल दिए। इस तरह टीम क्वालिफायर में सभी मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। खास बात यह है कि मंगोलिया ने अपने इंटरनेशनल करियर में कभी 100 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। इस टीम के आंकड़े क्रिकेटप्रेमियों को हैरान करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: पथुम निसांका ने रच दिया इतिहास, सेंचुरी ठोक मचाई तबाही, बने ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 09, 2024 11:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें