---विज्ञापन---

खेल

IND vs BAN: पंत-हर्षित बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ इस धांसू प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया गुरुवार से अपना अभियान शुरू कर रही है। आइए एक नजर डालते हैं कि इस मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के सात उतर सकता है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 20, 2025 12:11
Team India

Team India Playing XI: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया गुरुवार से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज करने जा रही है। टीम को पहले मैच में बांग्लादेश से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ना है। भारत इस मैच में अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर उतरेगा, जो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के पेस अटैक की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी, जिन्होंने हाल ही में एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की मजबूत टीम को 3-0 से हराने के बाद उतर रही है, जिसमें कप्तान रोहित और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ हद तक फॉर्म में वापसी की है। भारत इस टूर्नामेंट के पहले मैच में 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘Thank You God’, तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की नई पोस्ट ने किया हैरान

हर्षित-पंत हो सकते हैं बाहर

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेशक इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज में प्रभावित किया हो, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज की मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रहते प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। दुबई की पिच से शमी को मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए भारत पूरे टूर्नामेंट में बंगाल के इस तेज गेंदबाज के साथ ही उतरेगा। दूसरी ओर अर्शदीप की शुरुआती विकेट लेने की आदत और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की क्षमता की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है।

कुलदीप को मिल सकता है मौका

टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं। मैच में भारतीय टीम के तीन स्पिनरों के साथ शुरुआत करने की संभावना है, जहां अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को उनकी बैटिंग स्किल्स की वजह से टीम में जगह मिलने की उम्मीद है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 20, 2025 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें