IND vs BAN Shakib Al Hasan: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस मैच से एक दिन पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में शाकिब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। अब इस खिलाड़ी की बांग्लादेश में जान पर खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश में अपनी सुरक्षा को लेकर खुद शाकिब ने चिंता जाहिर की है। जिसको लेकर उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सुरक्षा भी मांगी थी लेकिन बोर्ड ने उनको सुरक्षा देने से मना कर दिया है।
शाकिब ने सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता
दरअसल बीते कुछ महीनों पहले बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिर गई थी और बांग्लादेश पर सेना का अधिकार हो गया था। शेख हसीना सरकार में सांसद थे। इसके अलावा शाकिब पर बांग्लादेश में छिड़े दंगे के दौरान एक युवक की हत्या का आरोप भी लगा था। शाकिब बांग्लादेश छोड़कर विदेश में शिफ्ट होना चाहते हैं।
‘BCB is not a security agency like the police’
Board president Faruque Ahmed cannot guarantee Shakib Al Hasan’s security in Bangladesh should the allrounder decide to play his final Test at home
---विज्ञापन---Read more: https://t.co/eNMDhsT3m1 #INDvBAN #BANvSA pic.twitter.com/kBLL4yt4TE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 27, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया का 41 साल का रिकॉर्ड कैसा? जानें क्या रहे परिणाम
वहीं अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए शाकिब का कहना है कि मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, इसलिए मुझे बांग्लादेश वापस जाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मेरी चिंता बांग्लादेश में मेरी सुरक्षा और संरक्षा है। मेरे करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य चिंतित हैं। मुझे उम्मीद है कि चीजें बेहतर हो रही हैं। इसका कोई समाधान होना चाहिए।
Shakib Al Hasan’s Security is Not in the Board’s Hand, Says BCB President Faruque Ahmed After Star All-Rounder’s Desire to Play Farewell Test at Home Amid Political Turmoil in Bangladesh #ShakibAlHasan #Bangladesh #BCBhttps://t.co/wezthKsDZo
— LatestLY (@latestly) September 27, 2024
बीसीबी ने सुरक्षा देने से किया इंकार
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है। बीसीबी अध्यक्ष फारुख का कहना है कि शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथ में नहीं है। बोर्ड किसी व्यक्ति को निजी सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता। उसे इस बारे में फैसला लेना होगा। उसकी सुरक्षा सरकार के उच्चतम स्तर से आनी चाहिए। बीसीबी पुलिस या आरएबी जैसी सुरक्षा एजेंसी नहीं है। हमने उसके बारे में किसी से बात नहीं की है। चूंकि उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए हम वास्तव में इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल मैचों की संख्या पर आया बड़ा अपडेट, नए सीजन में खेले जाएंगे इतने मैच