IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी वापस टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा फिर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में ना होने पर केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आए थे। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्यों राहुल को इस सीरीज के बचे हुए मैच में ओपनिंग करनी चाहिए।
1. नई गेंद के खिलाफ मजबूत तकनीक
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का करियर का बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन उन्होंने अपने करियर में सलामी बललेबाज के रूप में कई यादगार पारियां खेली है। उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में गेंदबाजों से निपटने के लिए सही टेम्पलेट रखा था। ऐसे में अगर राहुल नई गेंद को पुराना में सफल होते हैं तो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया को एक बार फिर से राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए।
KL Rahul in the nets at Adelaide. 💥
KL & Jaiswal also opened in today’s net session, I think this much hint is enough! pic.twitter.com/zfLGEsVGGC
---विज्ञापन---— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) December 3, 2024
2.विदेशों में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकॉर्ड
केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में औसत भले ही 34.27 का है। लेकिन सलामी के रूप में उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक बनाए हैं। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया में भी शतक बना चुके हैं। हालांकि उस समय वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे । राहुल इस समय टेस्ट क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इस वजह से भी टीम इंडिया को फ्यूचर का ध्यान देते हुए उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देना चाहिए।
KL Rahul tops the list with six Test centuries away from home since 2015.#BGT2025 pic.twitter.com/kAwg59oLVD
— CricTracker (@Cricketracker) December 2, 2024
3. उनके आत्मविश्वास पर पड़ेगा असर
केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एक मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन के रूप में की थी। इसके बाद वो 2018-19 तक टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे थे। लेकिन उनकी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। अब राहुल एक बार फिर से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर अब उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ तो इसका उनके आत्मविश्वास पर भी पड़ेगा।
KL Rahul in the nets at Adelaide. 💥
KL & Jaiswal also opened in today’s net session, I think this much hint is enough! pic.twitter.com/zfLGEsVGGC
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) December 3, 2024