---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: टीम इंडिया की वनडे जर्सी आई सामने, Dream 11 हटने के बाद जानें क्या हुआ बदलाव?

IND vs AUS, Team India New ODI Jersey: टीम इंडिया 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी सामने आ चुकी है. ड्रीम-11 हटने के बाद टीम इंडिया की जर्सी थोड़ी बदली-बदली दिखाई दे रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 17, 2025 13:52
IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS, Team India New ODI Jersey: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी हो रही है. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है. टीम इंडिया की वनडे जर्सी पर एक बदलाव देखने को मिला है. वो है जर्सी से ड्रीम-11 का नाम हट जाना, क्योंकि अब ड्रीम-11 टीम इंडिया की स्पॉनसर नहीं है.

टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी आई सामने

एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई की ड्रीम-11 के साथ डील खत्म हो गई थी. उससे पहले टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम-11 हुआ करती थी, जिसके चलते भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम-11 लिखा होता था, लेकिन एशिया कप 2025 में टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर के खेली थी. लेकिन वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को अपोलो टायर्स के रूप में नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया था. वहीं अब टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी सामने आ गई है. जिसपर अपोलो टायर्स लिखा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: टीम इंडिया को लगने वाला है ऑस्ट्रेलिया में झटका, दिग्गज ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

BCCI के साथ अपोलो टायर्स की डील

दरअसल भारत सरकार ने ड्रीम-11 जैसे कई ऐप पर भारत में बैन लगा दिया था, क्योंकि इन पर पैसे लगाकर लोग अपनी टीम बनाते थे और लालच में लोगों को काफी नुकसान भी होता था. हालांकि ड्रीम-11 पर अब टीम तो बना सकते हैं लेकिन उस पर पैसा नहीं लगा सकते. इसके बाद अपोलो टायर्स के रूप में टीम इंडिया को नया टाइटल स्पॉन्सर मिला है. बीसीसीआई ने अपोलो टायर्स के साथ 579 करोड़ रुपये की डील है, जो अगले 2.5 साल तक चलने वाली है.

टीम इंडिया जमकर कर रही प्रैक्टिस

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया अब पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. रोहित-विराट के लिए ये सीरीज काफी अहम होने जा रही है, इसलिए दोनों दिग्गज नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. शुभमन गिल अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान हैं तो रोहित-विराट पहली बार गिल की कप्तानी में खेलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ वनडे से पहले विराट कोहली ने दिया युवा फैन को दिया दिवाली गिफ्ट, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक  

First published on: Oct 17, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.