Team India Likely XI: मेलबर्न के सुपरहिट शो के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब सिडनी में एक-दूसरे से भिडे़ंगी। चौथे टेस्ट के पांचवें दिन मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार करते हुए एक ही सेशन में भारत के सात विकेट झटकते हुए मैच को अपने नाम किया। भारत की इस अप्रत्याशित हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। टीम को अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे सिडनी में हर हाल में जीतना होगा।
दोनों टीमों के बीच यह मैच तीन जनवरी से शुरू होना है। इस मैच में भारत कई बदलाव कर सकता है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में असाधारण रहे हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में दोनों ने एक बड़ी साझेदारी की। लेकिन मेलबर्न में उनकी जगह रोहित को उतारा गया। हालांकि टीम का यह दांव उल्टा पड़ गया, जहां टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
TEAM INDIA REACHED SYDNEY FOR THE FINAL TEST. [RevSportz]
– A vital match to retain the BGT & to keep the chances for WTC final. 🇮🇳 pic.twitter.com/t5WHWHnPSY
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में हेड-जायसवाल के बीच होगी ‘लड़ाई’, इस रिकॉर्ड के लिए मचेगी होड़
रोहित को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है टीम
भारतीय कप्तान रोहित को पूरी सीरीज में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। इसकी वजह से टीम सिडनी टेस्ट में रोहित को बाहर रखने का कड़ा फैसला ले सकती है और शुभमन गिल को मौका दे सकती है, जो मेलबर्न में नहीं खेले थे। रोहित की तरह विराट कोहली भी पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद रनों के लिए जूझ रहे हैं। इसकी वजह से उनका आत्मविश्वास भी डगमगाया हुआ है। हालांकि टीम के उनको बाहर रखने की उम्मीद कम ही है।
सिराज की हो सकती है छुट्टी
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी छुट्टी हो सकती है। उन्हें पूरी सीरीज में काफी मौके मिले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी इकॉनमी रेट भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन की बात है। टीम उनकी जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल, मैच विनर खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन