---विज्ञापन---

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा ने चली ये चाल, फिर भी हुए नाकाम

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रन पर ही सिमट गई।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 6, 2024 22:30
Share :

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो गया है। इस मैच का पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही हैं। हालांकि इस टेस्ट मैच के अभी चार दिन बचे हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास अभी भी वापसी का मौका है। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक तगड़ी चाल चली थी। अगर उनकी ये चाल सफल हो जाती है तो टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर लेती। हालांकि उनकी ये चाल सफल नहीं हुई। इसके बाद टीम को निराशा हाथ लगी।

रोहित शर्मा ने खेला था बड़ा दांव

दरअसल, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो इस दौरान कुछ समय के लिए फ्लड लाइट्स बंद हो गई थी। हर्षित राणा के ओवर में ये दो बार हुआ था। इस वजह से मैच खत्म होने के समय को 3 मिनट के लिए बढ़ा दिया गया था।पहले दिन का खेल भारतीय समय अनुसार शाम को 5 बजे खत्म होना था, लेकिन इसके बाद ये मैच 5 बजकर 3 मिनट पर खत्म होना था। जब दिन का खेल खत्म होने वाला था तो अचानक से रोहित शर्मा ने अश्विन से एक ओवर करा दिया था। तब ये फैसला किसी को समझ में नहीं आया था कि क्यों रोहित शर्मा ने ये फैसला किया था। उस समय पर लाइट्स जल रही थी और लाइट्स में तेज गेंदबाजों को फायदा होता है।

---विज्ञापन---

 


अश्विन का ओवर जब खत्म हुआ तो उस समय 5 बजकर 1 मिनट हुआ था और 2 मिनट बचे थे। इसका फायदा उठाकर उन्होंने आखिरी ओवर बुमराह को दे दिया। इस ओवर में हालांकि बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला। अगर बुमराह को इस ओवर में सफलता मिल जाती तो टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी कर लेती।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 86 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन पर नाबाद लौटे। भारत को एकमात्र सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होए ख्वाजा को आउट किया।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 06, 2024 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें