India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया कप्तान रोहित नहीं बल्कि शुभमन गिल होने वाले हैं. रोहित शर्मा से अब वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई, जिसके बाद वनडे में अब गिल कप्तान होंगे. वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है.
वनडे सीरीज को लेकर फिंच का बड़ा बयान
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने आईसीसी की वेबसाइट के हवाले से कहा कि “यह एक शानदार सीरीज होने वाली है. मुझे लगता है कि विराट कोहली की वापसी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा. कागजों पर देखें तो ये हमेशा से शानदार मुकाबला रहा है और मैच बराबरी का रहता है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करेगी.”
Aaron Finch backs the Aussies in what will be an exciting ODI series against India 🏏
— ICC (@ICC) October 6, 2025
More 👉 https://t.co/ZIjIvdabCj pic.twitter.com/3LmEgriByV
ये भी पढ़ें;-वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, बस करना होगा ये काम
आगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास तो नहीं है क्योंकि टीम इंडिया एक मजबूत टीम है और ये एक बेहतरीन सीरीज होने वाली है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस सीरीज में होना गिल की कप्तानी के लिए भी अच्छा होगा.
शुभमन गिल की कप्तानी पर क्या बोले एरोन फिंच?
आगे शुभमन गिल को लेकर एरोन फिंच ने कहा कि शुभमन गिल ने पहले ही सभी को दिखा दिया है कि वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट में कितने अच्छे कप्तान हैं. इसलिए मुझे यकीन है कि वनडे में भी वे कुछ अलग नहीं होंगे. वे एक शानदार खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कमाल की कप्तानी की थी, अब उनके पास तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने का बेहतरीन मौका होगा.
ये भी पढ़ें;-रोहित-कोहली को मिला BCCI से आखिरी अल्टीमेटम? वनडे करियर बचाने के लिए अब करना होगा यह काम!