IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 180 रन पर ही सिमट गई। वहीं, दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर मौजूद हैं। पहले दिन मार्नस लाबुशेन ने जसप्रीत बुमराह को परेशान करने की कोशिश की। इस दौरान बुमराह ने उन्हें करार जवाब दिया।
जब बुमराह ने दिया लाबुशेन को जवाब
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर के दौरान लाबुशेन ने बुमराह की गेंद को डिफेंड किया था और तेज से रुको कहा था। इसके बाद मुस्कुराते हुए बुमराह वहां से चले जाए। इसके बाद बुमराह की अगली गेंद पर लाबुशेन पूरी तरह से बीट हो गए। इसके बाद बुमराह उनका मजाक बनाते हुए आगे बढ़ते हुए चले आए। बुमराह के इस अवतार को देख कर लाबुशेन भी मुस्कुराने लगे।
---विज्ञापन---— Haris bashir (@peadsurgeon) December 6, 2024
भारतीय बल्लेबाज हुए फेल
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल इस मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उन्हें स्टार्क ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद राहुल और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 69 रन जोड़े थे। इस दौरान राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद विराट भी 7 और गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए।
View this post on Instagram
टीम इंडिया ने इस समय 87 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद नितीश रेड्डी ने 42 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने 54 गेंदों में 42 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके लिए कप्तान कमिंस ने 2 और बोलैंड ने 2 विकेट लिए।