IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी ज्यादा अहम है। अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैच जीतने पड़ेंगे। वहीं, पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ा हिंट मिला है।
अभ्यास सत्र में साफ हुई तस्वीर
पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। अभ्यास सत्र के दौरान राहुल ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान वो यशस्वी जायसवाल के साथ नजर आ रहे थे। वो नई गेंद से अभ्यास कर रहे थे। ऐसे में साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
KL Rahul was one of the main batters to have a net in India’s training session today at the WACA pic.twitter.com/3MXVU0p8FH
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के दौरान भी राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में अजमाना चाह रहा है।
गौतम गंभीर का भी मिल रहा है साथ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना से होने गौतम गंभीर ने राहुल के नाम का कई बार जिक्र किया था। उन्होंने राहुल की तारीफ की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पर्थ टेस्ट मैच में राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है।
Cricket fans taking KL Rahul’s autograph. pic.twitter.com/vPVHkmNvz5
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) November 10, 2024
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें एक नाम विराट कोहली का है। जबकि उनके आलावा पंत और राहुल भी पर्थ में चुके हैं। राहुल ने पर्थ में सिर्फ एक ही मैच खेला है। इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वो पारियों को मिलाकर सिर्फ 2 रन ही बना पाए थे।