---विज्ञापन---

पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी

India vs Australia: भारत ने पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम को हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया। टीम की इस जीत की दुनियाभर में तारीफ हुई। हालांकि अब ऐसा प्रतीत होता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत की यह जीत पच नहीं रही है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 1, 2024 12:00
Share :
Team India
Team India

India vs Australia: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम ने पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम को हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया है। टीम की इस जीत की दुनियाभर में तारीफ हुई। हालांकि अब ऐसा प्रतीत होता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को टीम इंडिया की यह जीत पच नहीं रही है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों को बारिश की वजह से ड्रेसिंग रूम में भागना पड़ा।

किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं लगी चोट

यहां बस को आयोजन स्थल के बाहर रोक दिया गया, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम तक पैदल जाना पड़ा। बता दें कि जब बस वहां पहुंची तो उस समय काफी बारिश हो रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी और उनके लिए पर्याप्त छतरियां भी नहीं थीं। शुक्र है कि ड्रेसिंग रूम की ओर भागते हुए कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ।

---विज्ञापन---


यह भी पढे़ं: WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया को फायदा, पूरी तरह बदला गया समीकरण

गलतियों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नहीं सीखा सबक

इस तरह इन व्यवस्थाओं ने एक बार फिर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पोल खोलकर रख दी है। इससे पहले 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन बोर्ड ने इन गलतियों से अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है।

पहले दिन बिल्कुल नहीं हो सका खेल

भारी बारिश के चलते भारत और प्रधानमंत्री इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच का पहला दिन पूरी तरह धुल गया। पहला दिन खराब होने की वजह से दूसरे दिन मैच को जल्दी शुरू करने का फैसला लिया गया। दोनों टीमों के कप्तानों ने तय किया कि 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा। दूसरे दिन मैच निर्धारित समय पर शुरू हुआ, लेकिन यहां 5.3 ओवर के बाद ही बारिश ने एक बार फिर से मैच में दखल दी। इसके बाद मैच अधिकारियों ने ओवर कम करके 46 कर दिए।

यह भी पढे़ं: मेगा ऑक्शन में RCB के दांव लगाते ही इस खिलाड़ी ने काटा गदर, टेस्ट में खेली टी-20 जैसी पारी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 01, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें