---विज्ञापन---

खेल

एडिलेड में रोहित से मिलकर क्यों भावुक हो गए एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हिटमैन के साथ क्यों ली सेल्फी?

Adam Gilchrist On Rohit Sharma: दूसरे वनडे मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का दोस्ताना देखने को मिला. मैच से पहले दोनों के बीच बातचीत हुई और उसके बाद गिलक्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रोहित और अपनी दोस्ती को लेकर बड़ी बात कही.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 24, 2025 09:09
Adam Gilchrist On Rohit Sharma
Adam Gilchrist On Rohit Sharma

Adam Gilchrist On Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. वहीं मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का दोस्ताना देखने को मिला. मैच से पहले दोनों के बीच बातचीत हुई और उसके बाद गिलक्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रोहित और अपनी दोस्ती को लेकर बड़ी बात कही.

एडम गिलक्रिस्ट ने शेयर की पोस्ट

मैच से पहले एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत की और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गिलक्रिस्ट ने लिखा कि “इस शख्स ने मुझे आज याद दिलाया कि इसी मैदान पर, खूबसूरत एडिलेड ओवल के साथ, हम पहली बार 2008 में मिले थे। यह तब की बात है जब डेक्कन चार्जर्स ने हम दोनों को पहली आईपीएल की नीलामी में खरीदा था। वहीं से हमारी दोस्ती का जन्म हुआ।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने लिखा “एक बूढ़ा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर, एक युवा खिलाड़ी के साथ साझेदारी कर रहा है जो भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बनने की ओर अग्रसर है। रोहित शर्मा आपके साथ और आपके खिलाफ खेलना, एक प्रसारक और प्रशंसक के रूप में आपको देखना और एक साथी के रूप में आपको जानना और भी सुखद रहा है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: लगातार दो 0 के बाद विराट कोहली के करियर का होगा ‘दुखद’ अंत? दिग्गज ने दिया जवाब

टीम इंडिया को एडिलेड में मिली हार

एडिलेड वनडे में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी गंवा दिया है. विराट कोहली भी एडिलेड में फ्लॉप साबित रहे. इस सीरीज में कोहली लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के चलते स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. जैम्पा ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: शुभमन गिल की इन 3 गलतियों से हारी टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे उठाया फायदा

First published on: Oct 24, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.