---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: फिर से टॉस की बाजी हार गए रोहित शर्मा, क्या टीम इंडिया उठा पाएगी ‘फायदा’

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस की बाजी हार गए। हालांकि अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि क्या इससे भारत को फिर से फायदा होगा या नहीं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 4, 2025 14:54
Rohit Sharma

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल जारी है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस की बाजी हार गए। यह लगातार 14वीं बार है, जब भारत ने वनडे फॉर्मेट में टॉस हारा है। हालांकि अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि भारत को टॉस हारने का फायदा होता है या नहीं। देखा जाए तो अब तक पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित टॉस हारे ही हैं। हालांकि टीम को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और वो हर बार जीतने में कामयाब रही है।

---विज्ञापन---

टॉस को लेकर क्या बोले रोहित

एक बार फिर से टॉस हारने पर रोहित ने कहा, ‘मैं टॉस के दोनों नतीजों के लिए तैयार था। जब आपके मन में दो विचार हों, तो टॉस हारना बेहतर होता है। हमने यहां 3 मैच खेले हैं और हर बार जीते हैं। हम जानते हैं कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रहे हैं। आप सच में यह नहीं कह सकते कि पिच इस तरह से खेलेगी। पिच अपना नेचर बदलती रहती है। दिन के आखिर में आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

रोहित ने आगे कहा, ‘हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और अब हम यही करने की कोशिश करेंगे। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। स्लो गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा भूमिका निभाई है, इसलिए हम वही टीम चाहते थे। हमने कुछ दिन पहले यहां खेला था। हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था। अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कंगारू टीम को रोकना होगा।’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड कर रहा परेशान, फैंस आज भी नहीं भूले 2023 की वो पारी

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।

यह भी पढ़ें: CT 2025: एडेन मार्करम की चोट ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन, इस खिलाड़ी की अचानक से हुई स्क्वॉड की एंट्री

First published on: Mar 04, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें