---विज्ञापन---

खेल

IND A vs SA A: कमबैक मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त

IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान खेला जा रहा है. इस मैच में करीब तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत फ्लॉप रहे और पहली पारी में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 31, 2025 17:28
Rishabh Pant
Rishabh Pant

India A vs South Africa A, Rishabh Pant: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोट से उबरने के बाद आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए के लिए बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पंत ने करीब तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी की थी, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. पंत इसी साल की शुरुआत में हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर में फ्रैक्चर होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे थे.

ऋषभ पंत कमबैक मैच में रहे फ्लॉप

ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है. चोट के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ा था. लंबे समय के बाद मैदान पर उतरे पंत के लिए यह मैच अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने का अहम मौका था. हालांकि, पंत कुछ कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में ही विकेट गंवा बैठे.

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों के साथ 17 रन बनाए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वे 41वें ओवर में तेज गेंदबाज ओकुले सेले की गेंद पर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें- अगले महीने होगा भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच, अब वैभव सूर्यवंशी बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन!

साउथ अफ्रीका ने हासिल की बढ़त

इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स आयुष म्हात्रे और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. हालांकि, आयुष 65 रन और सुदर्शन 32 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद बैटिंग करने उतरे देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने.

फिर कप्तान पंत के साथ-साथ रजत पाटीदार ने भी निराश किया. पंत 17 रन तो पाटीदार 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम पहली पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए और भारत पर 105 रनों की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तिलक वर्मा ने पकड़ा धांसू कैच, मुंह ताकते रह गए ट्रेविस हेड, वीडियो हुआ वायरल

First published on: Oct 31, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.