Imane Khelif Glam Makeover: पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने महिलाओं की 66 किलोग्राम मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। हालांकि इमान खलीफ अपने जीत से ज्यादा जेंडर विवाद की वजह से चर्चा में थी। उनके जेंडर को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था। इसी बीच इमान ने सोशल मीडिया पर अपना एक ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वो पिंक कलर की ड्रेस और प्रॉपर मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिये उन्होंने जेंडर विवाद पर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने अपने वीडियो से यह संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें सुंदर दिखने के लिए सुंदरता के मानकों को पूरा करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए आगे लिखा कि जैसे मूंछे की पुरुष को परिभाषित नहीं करती हैं, वैसे ही कपड़े और मेकअप किसी महिला की सुंदरता को परिभाषित नहीं करते हैं। नेटिजेंस उनके इस बदलाव को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
हाल में ही दर्ज कराई है शिकायत
हाल में ही अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी लिंग जांच के झूठे दावों के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ फ्रांस में कानूनी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की भी जांच शुरू हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर निशाना साधा था। बता दें कि एक्स की सीईओ एलन मस्क ने भी एक पोस्ट का समर्थन किया था, जिसमे लिखा था कि विमेंस के गेम में मेंस का क्या काम।
ये भी पढ़ें:- ‘वो मर सकती थी..’ विनेश फोगाट को लेकर कोच का दिल दहलाने वाला खुलासा
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इटली की एंजेला कैरिनी ने इमान खलीफ के खिलाफ कुछ सेकंड में मैच से हटने का फैसला किया था। इस दौरान दावा किया गया था कि वो मर्द हैं और उन्हें 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित किया जा चुका है। तब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी एसोसिएशन (आईबीए) ने अपनी रिपोर्ट में पाया था कि उनके गुणसूत्र XY हैं, जिस वजह से वो महिलाओं की स्पर्धा भाग नहीं ले सकतीं हैं।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका! जानें क्या हैं मौजूदा आंकड़े