---विज्ञापन---

खेल

Womens World Cup: इंग्लैंड से मिली हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा खेला

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: 19 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने सामने हुईं. इंग्लैंड ने 4 रनों से मुकाबला जीता और अंक तालिका में टॉप 2 में एंट्री मार ली. हार के बाद भारत का समीकरण पॉइंट्स टेबल में खराब हो गया. भारत का सफर अब सेमीफाइनल से बाहर होते हुए दिखाई दे रहा है. आइए अंक तालिका पर डालते हैं एक नजर.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 19, 2025 22:43

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 19 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच इंदौर में मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 284 रन बनाए. इंग्लैंड ने 4 रनों से मुकाबला जीत लिया. इस मैच के बाद अंक तालिका में इंग्लैंड ने दूसरे नंबर पर बाजी मार ली.

अंक तालिका में इंग्लैंड का बड़ा धमाका

4 रनों से मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड अब दूसरे स्थान पर आ गई है. टीम ने खेले गए 5 मैच में 4 मुकाबले जीते है. 9 अंक के साथ टीम दूसरे स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी 9 अंक के साथ पहले नंबर पर है, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 8 अंक के साथ बनी हुई है. वहीं 4 अंक के साथ भारत चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड 4 अंक के साथ बरकरार है.

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में टक्कर है. बचे हुए मुकाबले में जो टीम शानदार खेल दिखाएगी. उसका टिकट सेमीफाइनल के लिए कटेगा. क्योंकि इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली

---विज्ञापन---

ICC महिला विश्व कप 2025 – अंक तालिका

टीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला (Q)540019+1.818
इंग्लैंड महिला540019+1.328
दक्षिण अफ्रीका महिला (Q)541008-0.440
भारत महिला523004+0.522
न्यूज़ीलैंड महिला512024-0.245
बांग्लादेश महिला514002-0.676
श्रीलंका महिला503022-1.564
पाकिस्तान महिला503022-1.887

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब

First published on: Oct 19, 2025 10:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.