IND-W vs AUS-W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज ग्रुप-ए में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। टीम इंडिया के लिए मैच काफी ज्यादा अहम है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती है। फिलहाल, ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनो देशों की प्लेइंग XI में हुए बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। एलिसा हीली इस मैच में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह पर टीम की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ हैं। वहीं, अगर टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने सजना की जगह पूजा को शामिल किया है।
🚨 Toss Update 🚨
---विज्ञापन---Australia win the toss, #TeamIndia will be bowling first in Sharjah
Follow the match ▶️ https://t.co/Nbe57MXNuQ#T20WorldCup | #INDvAUS | #WomenInBlue pic.twitter.com/d2OGNzrlEw
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2024
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the match against Australia 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/Nbe57MXNuQ#T20WorldCup | #INDvAUS | #WomenInBlue pic.twitter.com/DbLwLjo16c
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2024
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।