Aimee Maguir Banned: आयरलैंड की गेंदबाज को आईसीसी ने बड़ी सजा सुनाई है। संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की वजह से 18 वर्षीय गेंदबाज एमी मैगुएर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में मैगुएर अब तब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार नहीं कर लेती हैं। भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे में मैगुएर का प्रदर्शन दमदार रहा था और उन्होंने तीन विकेट भी अपनी झोली में डाले थे।
मैगुएर पर लगा बैन
दरअसल, पहला ही मैच खेलने के बाद मैगुएर के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए गए थे। संदिग्ध एक्शन की वजह से उनके खिलाफ रिपोर्ट की गई। नियमों के हिसाब से बॉलिंग एक्शन के संदिग्ध पाए जाने के 14 दिन के अंदर आपको आईसीसी द्वारा प्रमाणित सेंटर में जाकर गेंदबाजी एकशन की जांच करवानी होती है। नियम यह भी कहते हैं कि जब तक गेंदबाज के एक्शन पर जांच चलती है, तब तक वह कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकता है। इसी वजह से मैगुएर को टीम इंडिया के खिलाफ अगले दो मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
🟢 Aimee Maguire has been suspended from bowling international cricket after an independent assessment revealed her elbow extension exceeds 15 degree tolerance level.
🟢 Cricket Ireland coaches and Maguire will be working on a remedial programme to correct the action pic.twitter.com/eUZBnHlyTS
---विज्ञापन---— Women’s CricZone (@WomensCricZone) February 7, 2025
लगभग एक महीने तक चली जांच के बाद मैगुएर का बॉलिंग एक्शन अवैध पाया गया है, जिसके चलते उन पर तुरंत बैन लगा दिया गया है। आईसीसी के नियमों के हिसाब से बॉलिंग एक्शन में एक गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़नी चाहिए। हालांकि, मैगुएर के गेंदबाजी एक्शन में उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती हुई पाई गई है और इसी वजह से उनके एक्शन को अवैध करार दे दिया गया है।
कब हटेगा बैन?
आयरिश गेंदबाज का यह बैन तब हटेगा जब वह अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार करने के बाद आईसीसी के सेंटर में दोबारा से टेस्ट देंगी। अगर जांच में उनका एक्शन सही पाया जाता है, तो उनका बैन तुरंत हटा दिया जाएगा। मैगुएर आयरलैंड की ओर से अब तक कुल 11 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 25 विकेट निकाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 19 रन देकर पांच विकेट चटकाना उनके करियर का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।