T20 World Cup 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में किया गया था। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच अमेरिका में खेले गए थे, जबकि अंत के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले गए थे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अमेरिका में जो भी मैच खेले गए थे वहां बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। इन पिचों पर गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज पूरी तरह से जूझते रहे थे। इसके बाद आरोप लगने लगे थे कि अमेरिका की पिच मानकों के अनुसार नहीं बनाई गईं थी, जिससे मैचों के परिणामों पर खासा असर पड़ा। अब आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप की पिच को लेकर रेटिंग जारी की गई है, जिसमें वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की पिच को सबसे बेहतरीन पिच माना गया है।
ICC ने जारी की पिच रिपोर्ट
आईसीसी मैच रेफरी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी मैदानों पर खेले गए मैचों की पिच रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें आईसीसी की ओर से अमेरिका को राहत दी गई है। आईसीसी ने अमेरिका को क्लीन चिट दिया है और वहां पर खेले गए सभी मैचों की पिच को संतोषजनक माना है। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हारी हुई बाजी छीनकर अपने नाम कर ली थी।
ये भी पढ़ें: मनु भाकर के डांस ने मचाया गदर, ‘काला चश्मा’ गाने पर बच्चों संग लगाए ठुमके; देखें Video
3 पिच में मिली खामी
आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में 3 पिचों को असंतोषजनक माना है। इसमें 2 पिच अमेरिका की, जबकि 1 पिच वेस्टइंडीज की थी। टूर्नामेंट में कुल 52 मैच खेले गए थे, जिसमें ICC की रेटिंग में 31 पिचों को संतोषजनक और 18 पिच को अच्छा माना गया है।
The ICC has issued an unsatisfactory rating for the pitches used in the following matches:
– Sri Lanka vs. South Africa in New York
– India vs. Ireland in New York
– The semi-final between Afghanistan and South Africa in TrinidadThis assessment raises concerns about the… pic.twitter.com/P4tez2rk83
— Fatima (@FatimaQareen) August 20, 2024
भारत के सभी मैचों की पिच रही अच्छी
भारत को ग्रुप स्टेज में अमेरिका में कुल 4 मैच खेलने थे। इसमें से एक मैच कनाडा के खिलाफ बारिश से रद्द हो गया था। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान, आयरलैंड और USA के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें से सभी मैच भारत ने जीते थे। इनके अलावा भारत ने सुपर-8 में तीन और सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी टूर्नामेंट में खेले, जिसमें सभी पिच को संतोषजनक करार दिया गया है।
ICC has given an average rating for 5 pitches involving India matches during the World Cup. [TOI]
– India vs Australia final
– India vs South Africa
– India vs England
– India vs Pakistan
– India vs Australia pic.twitter.com/yyFNIN7mv9— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2023
अफगानिस्तान को हुआ गहरा नुकसान
आईसीसी की रिपोर्ट में केवल 3 पिच को अंसतोषजनक करार दिया गया है। इसमें अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का ये मैच वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच के बाद ही पिच पर सवाल उठने लगे थे।
ये भी पढ़ें: क्या राजनीति में मैदान में उतरेंगी विनेश फोगाट? इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें