---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर ICC ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट, अफगानिस्तान को होगा अफसोस

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग का खुलासा कर दिया है। इसमें कई मैचों की पिच को संतोषजनक बताया गया है, लेकिन इस रिपोर्ट से सबसे बड़ा झटका अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को लगा है। अफगानिस्तान की टीम फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका से शर्मनाक तरीके से मैच हार गई थी। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 21, 2024 07:04
Share :
Rashid Khan
Rashid Khan

T20 World Cup 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में किया गया था। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच अमेरिका में खेले गए थे, जबकि अंत के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले गए थे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अमेरिका में जो भी मैच खेले गए थे वहां बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। इन पिचों पर गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज पूरी तरह से जूझते रहे थे। इसके बाद आरोप लगने लगे थे कि अमेरिका की पिच मानकों के अनुसार नहीं बनाई गईं थी, जिससे मैचों के परिणामों पर खासा असर पड़ा। अब आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप की पिच को लेकर रेटिंग जारी की गई है, जिसमें वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की पिच को सबसे बेहतरीन पिच माना गया है।

ICC ने जारी की पिच रिपोर्ट 

आईसीसी मैच रेफरी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी मैदानों पर खेले गए मैचों की पिच रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें आईसीसी की ओर से अमेरिका को राहत दी गई है। आईसीसी ने अमेरिका को क्लीन चिट दिया है और वहां पर खेले गए सभी मैचों की पिच को संतोषजनक माना है। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हारी हुई बाजी छीनकर अपने नाम कर ली थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मनु भाकर के डांस ने मचाया गदर, ‘काला चश्मा’ गाने पर बच्चों संग लगाए ठुमके; देखें Video

3 पिच में मिली खामी 

आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में 3 पिचों को असंतोषजनक माना है। इसमें 2 पिच अमेरिका की, जबकि 1 पिच वेस्टइंडीज की थी। टूर्नामेंट में कुल 52 मैच खेले गए थे, जिसमें ICC की रेटिंग में 31 पिचों को संतोषजनक और 18 पिच को अच्छा माना गया है।

---विज्ञापन---

भारत के सभी मैचों की पिच रही अच्छी 

भारत को ग्रुप स्टेज में अमेरिका में कुल 4 मैच खेलने थे। इसमें से एक मैच कनाडा के खिलाफ बारिश से रद्द हो गया था। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान, आयरलैंड और USA के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें से सभी मैच भारत ने जीते थे। इनके अलावा भारत ने सुपर-8 में तीन और सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी टूर्नामेंट में खेले, जिसमें सभी पिच को संतोषजनक करार दिया गया है।

अफगानिस्तान को हुआ गहरा नुकसान 

आईसीसी की रिपोर्ट में केवल 3 पिच को अंसतोषजनक करार दिया गया है। इसमें अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का ये मैच वेस्टइंडीज के  त्रिनिदाद में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच के बाद ही पिच पर सवाल उठने लगे थे।

ये भी पढ़ें: क्या राजनीति में मैदान में उतरेंगी विनेश फोगाट? इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 21, 2024 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें