IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और सीरीज 2-2 से बराबर रही। इन 5 मैचों को अलग-अलग वेन्यू पर खेला गया था। अब आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 मैचों की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग जारी की है। आईसीसी ने लॉर्ड्स की बादशाहत को खत्म कर दिया है।
आईसीसी ने दी रेटिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआती 4 मैचों के लिए इस्तेमाल हुई पिचों के लिए आईसीसी ने रेटिंग जारी की है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच की पिच को सबसे अच्छा माना गया। इसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स और ओल्ट ट्रैफर्ड की पिचों को संतोषजनक माना गया है। वहीं पांचवां मुकाबला ओवल में खेला गया था। इस मैदान की अभी रेटिंग जारी नहीं की गई है।
इस तरह खेली गई सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता। इसके बाद एजबेस्ट में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 336 रनों से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। वहीं चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया और ये मैच ड्रॉ रहा। इसके अलावा ओवल में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 6 रनों से जीत हासिल कर ली।
आईसीसी द्वारा जारी की गई रेटिंग
क्रमांक | टेस्ट स्थान | पिच की स्थिति | आउटफील्ड की स्थिति |
---|---|---|---|
1 | हेडिंग्ले, लीड्स | बहुत अच्छी | बहुत अच्छी |
2 | एजबेस्टन, बर्मिंघम | संतोषजनक | बहुत अच्छी |
3 | लॉर्ड्स, लंदन | संतोषजनक | बहुत अच्छी |
4 | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर | संतोषजनक | बहुत अच्छी |