---विज्ञापन---

खेल

ICC ने श्रीलंका की जीत पर फेरा पानी, मैच के बाद सभी 11 खिलाड़ियों को सुनाई कड़ी सजा

Sri Lanka vs Zimbabwe: आईसीसी ने श्रीलंका के 11 खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई है। इन खिलाड़ियों को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 1, 2025 15:42

Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। श्रीलंका ने मेजबान जिम्बाब्वे को दोनों ही मैच में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। हलांकि श्रीलंका को इस सीरीज जीतने से पहले बड़ा झटका लगा, क्योंकि आईसीसी ने सभी 11 खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई है। इन खिलाड़ियों ने अपनी सजा को भी स्वीकार कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

श्रीलंका के खिलाड़ियों को मिली कड़ी सजा

श्रीलंका ने पहला वनडे मैच 7 रनों से जीता था। इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने स्लो ओवर रेट नियम का उल्लंघन किया था। दरअसल, श्रीलंका ने निर्धारित लक्ष्य से एक ओवर कम फेंक पाई। इसलिए ICC ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत श्रीलंका क्रिकेट टीम को दोषी पाया। ऐसे में सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मैच फीस में 5 प्रतिशत की कटौती हुई। इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया और सुनाई गई सजा को भी मान लिया।

---विज्ञापन---

ऐसा था दोनों मैच का हाल

श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने 7 रनों से मुकाबला जीत लिया। वहीं दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/7 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

टी-20 सीरीज का होगा आगाज

2 मैचों की वनडे सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को होना है। वहीं आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।

First published on: Sep 01, 2025 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.