Shafali Verma: वनडे विश्व कप 2025 में भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा को आईसीसी ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्हें नवंबर महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है. शेफाली ने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है.
शेफाली वर्मा की यादगार पारी
शेफाली वर्मा को वनडे विश्व कप 2025 में नहीं चुना गया था. लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले प्रतिका रावल चोटिल हो गई थीं. इस वजह से उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका दिया गया था. शेफाली ने वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को जॉइन किया और शानदार प्रदर्शन से भारत को विश्व कप जिताने में अहम किरदार प्ले किया.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल
हालांकि सेमीफाइनल में शेफाली का बल्ला नहीं चला. उन्होंने महज 10 रनों की पारी खेली थी. लेकिन फाइनल में उन्होंने 78 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. अब आईसीसी ने शेफाली को शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है.
करियर पर एक नजर
शेफाली ने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 63 की औसत के साथ 567 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 31 वनडे मैच में उन्होंने 24.70 की औसत के साथ 741 रन बनाए हैं. वहीं, 90 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 26.12 की औसत के साथ 2221 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना हाथ अजमाया है. शेफाली ने टेस्ट में 1 वनडे में 3 और टी-20 में 10 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 100 बेबी! जब हार्दिक पांड्या ने पूरा किया विकेटों का शतक, तो चहक उठीं गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा










