IND W vs PAK W: अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार स्पेल तो फेंका, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जोश में होश खो बैठी। अरुंधति से मैच के बीच में बड़ी गलती हुई, जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई है। अरुंधति को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। हरमनप्रीत एंड कंपनी ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।
अरुंधति को मिली डीमेरिट पॉइंट
पाकिस्तान की स्टार बल्लेबाज निदा डार की पारी का अंत अरुंधति रेड्डी ने क्लीन बोल्ड करते हुए किया था। हालांकि, विकेट लेने के बाद अरुंधति काफी जोश में नजर आई थीं और उन्होंने निदा को पवेलियन की ओर लौटने का इशारा किया था। भारतीय गेंदबाज की यह हरकत आईसीसी को पसंद नहीं आई और उन्होंने अरुंधति को एक डीमेरिट पॉइंट दिया है।
अरुंधति को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 को तोड़ने का दोषी पाया गया है। बता दें कि अगर एक खिलाड़ी को अगर चार डीमेरिट पॉइंट मिल जाते हैं, तो उसको एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। रेड्डी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।
Arundhati Reddy has been reprimanded for giving a fiery send-off to Nida Dar. pic.twitter.com/CKgxqmPlVY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2024
---विज्ञापन---
अरुंधति का घातक स्पेल
अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। अपने चार ओवर के स्पेल में इंडियन फास्ट बॉलर ने सिर्फ 19 रन खर्च किए थे और तीन बड़े विकेट चटकाए थे। निदा को क्लीन बोल्ड करने के साथ-साथ अरुंधति ने ओमिमा सोहेल और आलिया रियाज को भी चलता किया था। अरुंधति का यह स्पेल उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल भी रहा।
#ArundhatiReddy‘s 🇮🇳 3/19 was instrumental in the #GreatestRivalry against #Pakistan 🇵🇰! 🔥
What a performance and night to remember! 💙
Watch #TeamIndia in action next 👉 #INDvSL in #WomensWorldCuponStar | WED, 9 OCT, 7 PM! #HerStory pic.twitter.com/oGXHDPX0yz
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2024
जीत से भारतीय टीम की उम्मीदें कायम
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। हालांकि, भारतीय टीम की राह आसान नहीं रहने वाली है। टीम को अगले मैच में श्रीलंका से भिड़ना है, जबकि इसके बाद हरमनप्रीत की सेना को छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। भारतीय टीम को यह दोनों ही मैचों में बड़े अंतर से जीत चाहिए, तभी टीम अंतिम चार में जगह बना पाएगी।