---विज्ञापन---

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के होस्टिंग देशों की लिस्ट से गायब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

ICC Champions Trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे हर फैन बड़े उत्साह से देखता है। अब तक 8 देशों ने इसकी मेजबानी की है। इस बार इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान कभी इस टूर्नामेंट को होस्ट नहीं कर पाया था।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 15, 2024 19:58
Share :
ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy

ICC Champions Trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का एक बेहद रोमांचक टूर्नामेंट है, जहां दुनिया की बेस्ट टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक 8 अलग-अलग देश इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं? इन देशों में हुए यादगार मुकाबलों ने इस टूर्नामेंट को खास बनाया है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, अभी तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वालों की सूची में शामिल नहीं हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इन मेजबान देशों के बारे में…

icc champions trophy 1998

---विज्ञापन---

बांग्लादेश (1998)

1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन बांग्लादेश में खेला गया। इसे पहले “ICC नॉकआउट टूर्नामेंट” के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट में सभी टेस्ट खेलने वाले देशों ने हिस्सा लिया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक था क्योंकि यह पहली बार हुआ जब ICC ने वनडे क्रिकेट के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया।

icc champions trophy 2000

---विज्ञापन---

केन्या (2000)

दूसरा एडिशन 2000 में केन्या में आयोजित हुआ। इसे भी “ICC नॉकआउट टूर्नामेंट” के नाम से जाना जाता था। फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला ICC खिताब जीता। यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि थी। यह टूर्नामेंट केन्या के लिए खास था क्योंकि ICC ने पहली बार छोटे क्रिकेट देशों में टूर्नामेंट आयोजित किया।

icc champions trophy 2002

श्रीलंका (2002)

2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा एडिशन श्रीलंका में खेला गया। यह टूर्नामेंट कई वजहों से यादगार है। फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थे, लेकिन बारिश के कारण मैच दो बार रद्द हुआ। नतीजतन, दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। यह पहला और आखिरी मौका था जब ICC टूर्नामेंट में दो विजेता बने।

icc champions trophy 2004

इंग्लैंड (2004)

2004 में चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में आयोजित हुई। यह टूर्नामेंट बेहद जबरदस्त था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह वेस्टइंडीज के लिए एक खास उपलब्धि थी क्योंकि उन्होंने लंबे समय के बाद कोई बड़ा ICC खिताब जीता।

icc champions trophy 2006

भारत (2006)

2006 में भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी की। फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हराया और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। यह टूर्नामेंट भारत में काफी लोकप्रिय हुआ और भारतीय दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

दक्षिण अफ्रीका (2009)

2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड को हराया। दक्षिण अफ्रीका में यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और खिलाड़ियों ने यहां के मैदानों की तारीफ की।

icc champions trophy 2013

इंग्लैंड और वेल्स (2013)

2013 में यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हुआ। यह एडिशन खास था क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें खेल रही थीं। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता। इस जीत ने भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

इंग्लैंड और वेल्स (2017)

2017 में इंग्लैंड और वेल्स ने फिर से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में उन्होंने भारत को बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी जीती। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक यादगार पल था।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli vs Steve Smith, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बेहतर?

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 15, 2024 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें