---विज्ञापन---

‘अहंकार पर काबू रखें…’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने के बाद अब शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 13, 2024 20:33
Share :
shahid afridi
shahid afridi

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। क्योंकि टीम इंडिया ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भी भारत को बुलाने के लिए जिद पर अड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया है। वहीं अब इसको लेकर अलग-अलग क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है।

अफरीदी को है बड़ी उम्मीद

टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा न करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जो 1970 के दशक के बाद से शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है। अब समय आ गया है कि मतभेदों को किनारे रखा जाए और खेल को हमें एकजुट करने दिया जाए। अगर इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते?”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: केएल राहुल का विराट कोहली और RCB को लेकर बड़ा बयान, क्या होगी टीम में एंट्री?

आगे अफरीदी ने कहा कि, “इस खेल के संरक्षक के रूप में, हम क्रिकेट के प्रति अपने अहंकार को काबू में रखने और इसके विकास और भावना पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बाध्य हैं। मुझे उम्मीद है कि CT25 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को देखूंगा, हमारी गर्मजोशी और आतिथ्य का अनुभव करूंगा और मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जाऊंगा।”

---विज्ञापन---

बीसीसीआई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। उन्हें भारतीय सरकार से इनकार मिला है और इसलिए उन्होंने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आधिकारिक रूप से पत्र लिखकर किसी अन्य स्थल की मांग की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने के लिए राजी नहीं है।

ये भी पढ़ें:- क्या करेंगे गिल-रुतुराज? “टी20 में पक्की हुई संजू सैमसन की जगह”, पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 13, 2024 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें