---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: RCB के तीन खिलाड़ी, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घमासान शुरू हो जाएगा। एक नजर डालते हैं कि उन तीन खिलाड़ियों पर, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 15, 2025 12:21
Share :
Royal Challengers Bangalore

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। आठ टीमों के बीच यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी हैं, जो अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ सकते हैं। दावेदारों में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तीन खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

विराट कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर बल्ला चलता है। 50 वनडे शतकों के रिकॉर्ड के साथ विराट भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ साल बेशक उनके लिए मुश्किल रहे हों, लेकिन लिमिटेड फॉर्मेट में उनकी निरंतरता, टारगेट का पीछा करने की क्षमता और दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की आदत उन्हें स्पेशल बनाती है। टीम इंडिया में सभी उनकी इज्जत करते हैं और यह उनका टीम में कद बताता है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा? जानें क्या है सच्चाई

जैकब बेथेल

इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट में नए हों, लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में वर्ल्ड क्रिकेट को अपनी क्षमता दिखा दी है। उन्होंने वनडे में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80.28 की स्ट्राइक रेट और 27.83 की औसत से रन बनाए हैं। यह आंकड़ा बेशक उनको एक औसत क्रिकेटर बता रहा हो, लेकिन जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, इस इंग्लिश क्रिकेटर ने गेंद से भी सबको प्रभावित किया है और 7.20 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पेस तिकड़ी का हिस्सा जोश हेजलवुड अपनी स्पीड के साथ-साथ सटीकता के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी यह खासियत उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है। हेजलवुड ने अब तक 91 वनडे मैचों में 27.26 की औसत से 138 विकेट लिए हैं। इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 52 रन देकर छह विकेट झटकना है। इस दौरान उन्होंने 4.76 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं, जो उनका गेंद पर कंट्रोल दिखाता है। नई गेंद को स्विंग करने, बाउंसर फेंकने और पूरी पारी के दौरान टाइट बॉलिंग करने की उनकी क्षमता किसी भी बैटिंग लाइनअप की लय बिगाड़ने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें: विनोद कांबली की हालत देखकर आ जाएगा रोना, चलने में भी हो रही दिक्कत

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 15, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें