---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah का चोटों से है पुराना नाता, जानें कब-कब इंजरी ने चैम्पियन गेंदबाज को जकड़ा

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर चोट की वजह से 2018 के बाद से लगातार प्रभावित रहा है। एक नजर वो कब-कब चोट की वजह से प्रभावित हुए।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 8, 2025 10:50
Share :
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोट से जूझ रहे हैं। सिडनी में चोटिल होने की वजह से ही भारत ने मैच गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूरी ताकत झोंकने वाले बुमराह ने 32 विकेट झटककर अपनी ताकत दिखाई। लेकिन अब उनकी चोट ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है। 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह 2018 से लगातार चोट की वजह से परेशान रहे हैं और इसकी वजह से उनका करियर भी काफी प्रभावित रहा है। हालांकि उन्होंने हर बार जबरदस्त तरीके से वापसी करके अपना लोहा मनवाया है।

बुमराह की चोट की समस्या 2018 में भारत के तीन महीने के आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के पहले दिन से शुरू हुई थी। तब भारतीय तेज गेंदबाज का रिटर्न कैच लेने की वजह से बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। चोट के चलते वे तीन सप्ताह तक खेल से बाहर रहे, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद बुमराह को अगले साल भी चोट लगी, जब सितंबर 2019 में उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। इसकी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के साथ-साथ गंभीर के लिए भी गुड न्यूज, BCCI जल्द सुनाएगा फरमान

चोट ने बुमराह को लगातार किया परेशान

जनवरी 2021 में भी यह परेशानी जारी रही जब सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय बुमराह को पेट में खिंचाव आ गया। इसके बाद टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर रखा। बुमराह ने यहां जबरदस्त तरीके से रिकवरी की और एक महीने से भी कम समय में ठीक हो गए। बुमराह को 2022 में एक बार फिर पीठ में दिक्कत महसूस हुई, जिसकी वजह से वो उस साल एशिया कप नहीं खेल पाए।

बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल सके IPL 2023

उनकी अगले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए वापसी हुई, लेकिन उनकी चोट फिर से उभर आई। इसके बाद यह गेंदबाज आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं खेल सका। उनकी अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए वापसी हुई।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लीग की वो 4 टीमें, जिन्हें इस सीजन मिलने वाला है नया कप्तान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 08, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें