---विज्ञापन---

खेल

टेस्ट कोचिंग में कितने पास और फेल? कोच गौतम गंभीर का ऐसा रहा है आंकड़ा

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल टेस्ट में अब तक कैसा रहा है। आइए रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 4, 2025 19:16

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। भारत ने पांचवें मैच में शानदार कमबैक किया और आखिरी मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया। लगातार दो टेस्ट सीरीज में हारने के बाद भारत अब आखिरी सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। आइए जानते हैं गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन किया है?

टेस्ट में कितने हिट हैं गौती?

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इसके बाद घर पर ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। लेकिन इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम इंडिया को सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी। इसके बाद बारी ऑस्ट्रेलिया की आती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।

---विज्ञापन---

8 मैच में मिल चुकी है हार

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 5 मैच जीते हैं। जबकि 8 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं। आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंभीर भारत के लिए कितने सक्सेसफुल हुए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिताई

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में जहां एक तरफ गौतम गंभीर का कोचिंग आंकड़ा खराब रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 में शानदार काम किया है। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2025 07:16 PM

संबंधित खबरें