---विज्ञापन---

खेल

‘बेबाक बोल’ पड़ गए हर्षा भोगले पर भारी, IPL 2025 के बीच आई बड़ी आफत, लगेगा बैन?

IPL 2025 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होना है। इस मैच से पहले हर्षा भोगले और साइमन डूल की टेंशन बढ़ गई है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 21, 2025 15:21
harsha Bhogle IPL 2025

Harsha Bhogle IPL 2025: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का घमासान जारी है। लीग में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होना है। इस मैच से पहले एक विवाद सामने आया है, जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बीसीसीआई को एक लेटर लिखकर आग्रह किया है कि मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को ईडन गार्डन्स में होने वाले किसी भी मैच में कमेंट्री करने की परमिशन न दी जाए। यह कदम तब उठाया गया है जब दोनों ने ईडन गार्डन्स के हेड पिच क्यूरेटर की आलोचना की थी।

‘रेवस्पोर्ट्ज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य संघ ने बीसीसीआई को कड़े शब्दों में एक लेटर सौंपा है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को मौजूदा आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्स में किसी भी मैच में कमेंट्री ना करने दी जाए।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: ‘बेबाक बोल’ पड़ गए हर्षा भोगले पर भारी, IPL 2025 के बीच आई बड़ी आफत, लगेगा बैन?

नया घरेलू मैदान ढूंढ लेना चाहिए- डूल

बता दें कि ‘क्रिकबज’ पर बातचीत में डूल ने सुझाव दिया था कि अगर ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर से सहयोग की कमी जारी रहती है तो अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी को नया घरेलू मैदान ढूंढ लेना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘अगर क्यूरेटर इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि घरेलू टीम क्या चाहती है। मेरा मतलब है कि वे स्टेडियम की फीस दे रहे हैं। वे आईपीएल में जो चल रहा है उसके लिए भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अगर वह अभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि घरेलू टीम क्या चाहती है, तो फ्रेंचाइजी को कहीं और ले जाएं। उसका काम खेल पर राय देना नहीं है। इसके लिए उसे भुगतान नहीं किया जाता है।’

यह भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कटा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, शार्दुल ठाकुर पर भी गिरी गाज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 21, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें