---विज्ञापन---

खेल

MI vs RCB: ‘हम मैच जीत सकते थे…’ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान

WPL 2026: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में आमने सामने हुईं. आरसीबी ने पहले मुकाबले को 3 विकेट से जीता और मुंबई को धूल चटा दी. हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है और मुकाबला गंवाने का असली कारण भी बताया है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 9, 2026 23:47
WPL 2026
WPL 2026

MI vs RCB WPL 2026: 9 जनवरी से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे. इस मैच में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने मुकाबला आखिरी गेंद पर अपने नाम कर लिया. हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है.

हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान

आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. आरसीबी की स्टार बल्लेबाज नादिन डी क्लर्क ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका भी जड़ा, जब आरसीबी को जीते के लिए 1 गेंदों में 2 रन बनाने थे.

---विज्ञापन---

हार के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा “हम जानते हैं कि डी क्लर्क में आखिरी ओवर में जितने रन चाहिए उतने बनाने की क्षमता है. हमने बस एक अच्छी गेंद नहीं फेंकी. ऐसा होता है. हमने उन्हें मौके दिए और कभी-कभी बल्लेबाज मजबूत इरादे से आते हैं. हमने उन मौकों को गंवा दिया. हमने यह मैच जीतने के लिए सब कुछ किया, लेकिन आखिरी ओवर में अगर हम एक अच्छी गेंद फेंक पाते, तो हम मैच जीत सकते थे.”

ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 154/6 रन बनाए थे. टीम की ओर से सजीवन सजना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जबकि निकोला कैरी ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. जी कमलिनी के बल्ले से 28 गेंदों में 32 रनों की पारी निकली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को औसतन शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 12 गेंदों में 25 और स्मृति मंधाना ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए. इसके बाद  नादिन डी क्लर्क ने 44 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. आरसीबी ने 20 ओवर में 157/7 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर रोहित शर्मा और विराट कोहली

First published on: Jan 09, 2026 11:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.