Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: लंबे समय से चल रही तलाक की खबरों के बीच आखिरकार 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके हार्दिक पांड्या और नताशा ने अपने तलाक की खबर को साझा किया। 4 साल पहले दोनों ने एक-दूसरे से शादी की थी, अब अपने इस रिश्ते को दोनों ने खत्म कर दिया। तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं। हार्दिक पांड्या को कठिन समय में फैंस सपोर्ट भी मिल रहा है, जो फैंस कल तक हार्दिक को हेट कर रहे थे आज उनके साथ खड़े हैं।
हार्दिक को मिला फैंस का सपोर्ट
18 जुलाई दिन गुरुवार को हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके तलाक की जानकारी दी। पोस्ट में हार्दिक ने लिखा कि 4 साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। ये काफी कठिन फैसला था। हार्दिक की तलाक खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे। जो फैंस आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को बुरा भला कह रहे थे आज सब इस चैंपियन खिलाड़ी के साथ खड़े हैं।
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा ‘Stay Strong Hardik Pandya’ तुम अपने पूरे करियर में चैंपियन रहे हो, तुमने हर स्थिति से वापसी की है, उम्मीद है कि तुम इस स्थिति से भी उबर जाओगे। आगे के लिए शुभकामनाएं।
Stay strong, Hardik Pandya. ❤️
---विज्ञापन---You’ve been a champion throughout your career, you’ve bounced back from every position, hope you overcome this as well. Best wishes ahead. 🫶#HardikPandya #BCCI #INDvsSL pic.twitter.com/TEO3Jk8YFX
— Kavya Maran Team 🌼 (@KavyaMaranOffcl) July 18, 2024
दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा आप कभी नहीं जान पाएंगे कि एक आदमी उन मुस्कुराहटों, हंसी और डांस के पीछे क्या दर्द छिपा रहा होगा। पिछले 6 महीने उसके लिए बहुत कठिन रहे हैं। उम्मीद है कि वह और मजबूत होकर उभरेगा।
You will never know what pain a man must be hiding behind those smiles , laughs and dances.
The last 6 months have been very harsh on him. Hopefully he will come stronger. A man of steel. #HardikPandya pic.twitter.com/6SrVJT0u66
— Riseup Pant (@riseup_pant17) July 18, 2024
हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी
जहां एक तरफ 18 जुलाई को बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो वहीं 18 जुलाई को ही हार्दिक ने अपने तलाक की जानकारी दी। टीम का ऐलान होने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका। श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है।
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की संपत्ति का क्या होगा, नताशा स्टेनकोविक का कितना हक? जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें:- शादी के दो महीने बाद ही पिता बन गए थे हार्दिक, जानें कैसे शुरू हुई थी दरार की अटकलें